सिरसा: सिरसा के खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर किसानों ने लेटकर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. किसानों की मांग थी कि हरियाणा में जितने भी टोल प्लाजा हैं, उनको सरकार पर्ची मुक्त करे ताकि जनता टैक्स से बच सके.
किसान नेता प्रह्लाद सिंह ने बताया केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर पूरे देश को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में सौंप रही है. आज खुईयां मलकाना टोल प्लाजा को किसानों ने जाम किया, क्योंकि उनकी मांग है कि सरकार सभी टोल प्लाजा को पर्ची मुक्त करे.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद हॉरर किलिंग: मृतक निशांत की पत्नी,ससुर और साला गिरफ्तार
किसान नेता ने आगे कहा कि सरकार तरह-तरह के टैक्स लगाकर जनता को लूट रही है. जिस तरह पंजाब में किसानों द्वारा रिलाइंस जैसी बड़ी कंपनियों का विरोध किया जा रहा है, उसी तरह हरियाणा में भी विरोध किया जाएगा, क्योंकि ये बड़ी कंपनियां जनता को लूटने का काम कर रही हैं. इसकी शुरुआत से खुईयां मलकाना टोल प्लाजा से हो चुकी है.