सिरसा: ऐलनाबाद के गांव बेहरवाला में किसानों का लगातार 9 दिनों से धरना जारी है. लेकिन सरकार या प्रशासन ने अभी तक इनकी मांगों को सुना तक नहीं है, जिसके बाद किसानों ने जलसमाधि लेने का फैसला किया है.
यह है समस्या
दरअसल इन किसानों का कहना है कि इनके गांव से गुजरने वाली नहर बहुत कच्ची है, जिसमें पानी भाखड़ा का नहीं बल्कि घग्गर नदी का बरसाती पानी है. घग्गर का यह पानी गंदा है जिसमें कीड़े-मकौड़े हैं.
क्या है मांग?
इन किसानों की मांग है कि ऐलनाबाद की नहर को पक्का किया जाए और इसमें भाखड़ा का पानी छोड़ा जाए. किसानों ने ये भी कहा कि जो सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारी हैं, उन पर जांच कमेटी बैठाई जाए और उनको सजा दिलवाई जाए.
आमरण अनशन की दी चेतावनी
किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने एक हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया तो वे जलसमाधि के बाद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे और बच्चों को स्कूल से छुट्टी दिलाकर इस जलसमाधि में बैठाया जाएगा. गांव की महिलाएं भी इस धरने पर बैठेंगी.