ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फार्म को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं किसान

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:16 PM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जमा किये जाने वाले फार्म को कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करवाने आ रहे किसानों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

PMKSN forms sirsa
PMKSN forms sirsa

सिरसा: किसान कृषि विभाग से लेकर अटल सेवा केंद्रों के दफ्तरों में भटक रहे है. किसानों का कहना है कि कार्यालय में इन फार्मों को जमा नहीं किया जा रहा है जबकि विभाग का कहना है ये फार्म अटल सेवा केन्द्रों पर ऑनलाइन जमा होंगे. इन सबके बीच किसान परेशान हो रहे हैं.

कृषि उप निदेशक के कार्यालय पहुंचे हरदीप सिंह और नंदू सिंह सहित अनेक किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ये फार्म हमने भरे नहीं थे बल्कि अटल सेवा केंद्र की ओर से भरे गए थे लेकिन आज हम इन फार्मों को जमा करवाने के लिए कृषि अधिकारी के कार्यलय में पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फार्म को लेकर किसान काट रहे दफ्तरों के चक्कर.

यहां पर कहा जा रहा है कि इन फार्मों को अटल सेवा केन्द्रों पर जहां ऑनलाइन भरा गया है वहां जमा करवाएं. किसानों का कहना है कि इतनी दूर गांवों से हम चलकर सिरसा कार्यालय में पहुंचे हैं लेकिन अब यहां वापस से भेजा जा रहा हैं इससे उन्हें समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि आज अंतिम दिन है जिस कारण उनको काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि 2020: मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत इन दिग्गज नेताओं ने हरियाणा वासियों को दी बधाई

वहीं कृषि विभाग के उप निदेशक बाबू लाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत अटल सेवा केंद्र के जरिये फार्म भर सकते हैं. अगर उसके बाद भी किसान को कोई दिक्कत आती है तो कृषि विभाग में फार्म भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जमा करवाए गए फार्मों में अनेक प्रकार की कमियां हैं जिसे दूर करने के लिए कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

उन्होंने कहा कि 7000 किसानों ने फार्म भरा था जिसमें काफी कमियां थी. किसान कृषि विभाग में न आकर अटल सेवा केंद्रों में ही अपने फार्म ऑनलाइन भरवाएं. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जमा करवाए गए फार्मों की आज अंतिम दिन है और जमा करवाए गए फार्मों की जांच की जा रही है. कृषि विभाग और अटल सेवा केंद्र की मनमानी के कारण सिरसा जिले के हजारों किसान इस स्कीम से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में हजारों किसानों को नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, स्कूलों में भेजी एक्सपायरी डेट की दवाई

सिरसा: किसान कृषि विभाग से लेकर अटल सेवा केंद्रों के दफ्तरों में भटक रहे है. किसानों का कहना है कि कार्यालय में इन फार्मों को जमा नहीं किया जा रहा है जबकि विभाग का कहना है ये फार्म अटल सेवा केन्द्रों पर ऑनलाइन जमा होंगे. इन सबके बीच किसान परेशान हो रहे हैं.

कृषि उप निदेशक के कार्यालय पहुंचे हरदीप सिंह और नंदू सिंह सहित अनेक किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ये फार्म हमने भरे नहीं थे बल्कि अटल सेवा केंद्र की ओर से भरे गए थे लेकिन आज हम इन फार्मों को जमा करवाने के लिए कृषि अधिकारी के कार्यलय में पहुंचे हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फार्म को लेकर किसान काट रहे दफ्तरों के चक्कर.

यहां पर कहा जा रहा है कि इन फार्मों को अटल सेवा केन्द्रों पर जहां ऑनलाइन भरा गया है वहां जमा करवाएं. किसानों का कहना है कि इतनी दूर गांवों से हम चलकर सिरसा कार्यालय में पहुंचे हैं लेकिन अब यहां वापस से भेजा जा रहा हैं इससे उन्हें समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि आज अंतिम दिन है जिस कारण उनको काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि 2020: मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत इन दिग्गज नेताओं ने हरियाणा वासियों को दी बधाई

वहीं कृषि विभाग के उप निदेशक बाबू लाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत अटल सेवा केंद्र के जरिये फार्म भर सकते हैं. अगर उसके बाद भी किसान को कोई दिक्कत आती है तो कृषि विभाग में फार्म भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जमा करवाए गए फार्मों में अनेक प्रकार की कमियां हैं जिसे दूर करने के लिए कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

उन्होंने कहा कि 7000 किसानों ने फार्म भरा था जिसमें काफी कमियां थी. किसान कृषि विभाग में न आकर अटल सेवा केंद्रों में ही अपने फार्म ऑनलाइन भरवाएं. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जमा करवाए गए फार्मों की आज अंतिम दिन है और जमा करवाए गए फार्मों की जांच की जा रही है. कृषि विभाग और अटल सेवा केंद्र की मनमानी के कारण सिरसा जिले के हजारों किसान इस स्कीम से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में हजारों किसानों को नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, स्कूलों में भेजी एक्सपायरी डेट की दवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.