सिरसा: जिले में किसानों के विरोध प्रदर्शन का मामला सामने आया है. किसानों का आरोप है कि लाखों रुपए की राशि जमा करने के बावजूद किसानों को ट्यूबेल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ट्यूबेल कनेक्शन जारी नहीं किए गए तो बिजली मंत्री के आवास का भी घेराव किया जाएगा.
किसानों ने सरकार और कॉरपोरेट घरानों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर बिजली विभाग से मिली हुई कंपनियों की मोटर खरीदने का दबाव बनाया रहा है. किसानों का कहना है कि हम बिजली विभाग की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसान नेता मनदीप नथवान ने बताया कि हम बिजली मंत्री से मिलने आए हैं, लेकिन हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है. हमें रोकने के लिए सरकार ने पुलिस तैनात कर दी है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: बिजली मंत्री ने सर्व कर्मचारियों की मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन
बता दें कि किसानें ने बाबा भूमणशाह चौक पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए एसडीएम जयवीर यादव और डीएसपी कुलदीप कुमार सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंंच गए. इस दौरान प्रशासन ने किसानों को समझाने की भी कोशिश की. लेकिन किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई.
ये भी पढ़ें: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बयान, किसानों की मांगें जायज हैं