सिरसा: संत गुरु रविदास जी की 644वी जयंती पर आज सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पक्का मोर्चा धरना पर किसानों ने गुरु रविदास जयंती और शहीद चंद्र शेखर आजाद की बलिदान दिवस पर फूल अर्पित कर याद किया. इस मौके पर कई गांवों के किसान मौजूद रहे. जहाँ रविदास जयंती पर किसानों ने उनके आदर्शों पर चलने की बात कही. साथ ही शहीद चंद्र शेखर आजाद की बलिदानी पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें: पलवल में मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंती
किसान नेता ने कहा संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज गुरु रविदास जी की जयंती पूरे भारत मे किसानों द्वारा मनाई जा रही है और चंद्र शेखर आजाद का बलिदान दिवस बनाया जा रहा है. संत रवि दस जी की जयंती के सवाल है ये कृषि कानून सबसे ज्यादा मजदूर दलित वर्ग को प्रभावित करेगी. ये कृषि कानून ना केवल किसान को बल्कि प्रतेयक वर्ग को ये प्रभावित करेगी.
ये भी पढ़ें: गुरु रविदास जयंती पर सीएम ने की कई घोषणाएं, गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि ये धरना यूं ही चलता रहेगा जब तक सरकार ये तीनो काले कानून वापस नहीं ले लेती और सरकार का विरोध भी इसी तरह जारी रहेगा क्योंकि ये लड़ाई केवल किसानों की नही बल्कि प्रत्येक वर्ग की ये लड़ाई है और सब लोग इसमें किसानों का सहयोग करे ताकि सरकार जल्द से जल्द किसानों की बात माने.