सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने हर जगह सर छोटू राम की जयंती मनाई. सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में किसानों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. किसान नेता ने बताया कि ये कार्यक्रम सर छोटू राम की जयंती के उपलक्ष्य में रखा गया है.
किसान ने कहा कि सर छोटू राम आजादी से पहले ही किसानों के मसीहा थे. सर छोटू राम ने जब पूरा देश अंगेजों के अधीन था उस समय किसानों के लिए लड़ाई लड़ी. तब से लेकर अब तक पूरा किसान वर्ग सर छोटू राम को अपना मसीहा मानता है.
ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव में किसान आंदोलन की एंट्री, संयुक्त किसान मोर्चा करेगा महापंचायतें
किसान नेता ने कहा कf आगे का हमारा कार्यक्रम आने वाली 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे भारत में रेलवे का चक्का जाम रहेगा. पूरे भारत के किसान एकत्रित होकर रेल की पटरियों पर बैठेंगे.