सिरसा : हरियाणा के ऐलनाबाद में शनिवार को उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में खबर सामने आई है कि कुछ लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार (Protest Against Govind Kanda) गोविंद कांडा के खिलाफ नारेबाजी की है. इस बीच गांव वालों ने नकली किसान बनकर नारेबाजी कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया . गांव वालों ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग यहां आकर चुनाव के दौरान गांव के भाईचारे को बिगाड़ना चाह रहे थे.
गांव वालों का कहना है कि कुछ लोग इनेलो के टेंट में बैठकर नकली किसान बनकर बैठे हुए थे और गोविंद कांडा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस मामले की जानकारी होते ही गांव के लोगों ने बाहर से आए लोगों को पहचान लिया और वहां से खदेड़ दिया. गांव वालों का कहना है कि कुछ लोग जो बाहर से आए हुए थे वो किसानों के नाम पर गांव के भाईचारे बिगाड़ना चाह रहे थे.
ये भी पढ़ें : ऐलनाबाद उपचुनाव मतदान: 34 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात, 65 पेट्रोलिंग टीम की चप्पे-चप्पे पर नजर
मामला बढ़ता देख पुलिस और अर्धसैनिक बल ने इस मामले में बीच -बचाव कर गांव वालों को शांत करवाया. वहीं मखोसरानी गांव वालों ने नकली किसानों के वेश में आए लोगों के खिलाफ बाहरी लोग वापस जाओ' के नारे लगाए.