ETV Bharat / state

Extortionist Arrested In Sirsa: सिरसा के व्यापारी से 50 लाख फिरौती मांगने वाला आरोपी जग्गा गिरफ्तार, NIA की लिस्ट में भी है शामिल - ईटीवी भारत सिरसा समाचार

Extortionist Arrested In Sirsa: सिरसा में व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को सीआईए टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

Extortionist Arrested In Sirsa
सिरसा में फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2023, 7:13 PM IST

व्हाट्सएप कॉल के जरिए व्यापारी से मांगी फिरौती

सिरसा: हरियाणा के जिला सिरसा में व्यापारी से फिरौती मांगने वाले आरोपी को सीआईए टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर मंडी कालांवाली के एक व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: ED raids Gopal Kanda House: गुरुग्राम में गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर ईडी की रेड, सुबह 6 बजे से चल रही छापेमारी

सिरसा एसपी विक्रम भूषण ने बताया कि सिरसा पुलिस ने मंडी कालांवाली के एक व्यापारी से 2 सितंबर 2023 को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी. गिरफ्तार आरोपी का नाम जगमीत सिंह उर्फ जग्गा (Extortionist Arrested In Sirsa) है. जग्गा के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी ने बताया कि जग्गा सिंह पर इससे पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों NIA की टीम ने भी जग्गा के घर पर छापेमारी की थी. फ़िलहाल पुलिस ने मंगलवार को आरोपी जग्गा को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया.

सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपी जगमीत सिंह उर्फ जग्गा ने कालांवाली के व्यापारी भूषण और बंटी से फिरौती की मांग की थी. पकड़ा गया आरोपी जगमीत सिंह उर्फ जग्गा निवासी मल्लेकां का बताया गया है. आरोपी जगमीत सिंह उर्फ जग्गा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ सिरसा के अलावा राजस्थान, पंजाब तथा मध्यप्रदेश में भी करीब 6 अपराधिक मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में 3 बच्चों की घग्गर नदी में डूबने से मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल

सबसे महत्वपूर्ण जांच का विषय यह पता लगाना है कि आरोपी के पास व्यापारी का नंबर आया कैसे. आरोपी को एनडीपीएस में भी रिमांड पर लिया जाएगा. वहीं, फिरौती मांगने के मामले में भी रिमांड लिया जाएगा. रिमांड के दौरान पुलिस पता लगाने की कोशिश करेगी कि इनके पास ये नंबर कहां से आ रहे हैं या फिर कौन इन्हें ये नबंर साझा करते हैं. आरोपी ने व्यापारी को वर्चुअल नंबर के माध्यम से कॉल की थी. विक्रांत भूषण, एसपी

व्हाट्सएप कॉल के जरिए व्यापारी से मांगी फिरौती

सिरसा: हरियाणा के जिला सिरसा में व्यापारी से फिरौती मांगने वाले आरोपी को सीआईए टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर मंडी कालांवाली के एक व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: ED raids Gopal Kanda House: गुरुग्राम में गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर ईडी की रेड, सुबह 6 बजे से चल रही छापेमारी

सिरसा एसपी विक्रम भूषण ने बताया कि सिरसा पुलिस ने मंडी कालांवाली के एक व्यापारी से 2 सितंबर 2023 को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी. गिरफ्तार आरोपी का नाम जगमीत सिंह उर्फ जग्गा (Extortionist Arrested In Sirsa) है. जग्गा के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी ने बताया कि जग्गा सिंह पर इससे पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों NIA की टीम ने भी जग्गा के घर पर छापेमारी की थी. फ़िलहाल पुलिस ने मंगलवार को आरोपी जग्गा को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया.

सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपी जगमीत सिंह उर्फ जग्गा ने कालांवाली के व्यापारी भूषण और बंटी से फिरौती की मांग की थी. पकड़ा गया आरोपी जगमीत सिंह उर्फ जग्गा निवासी मल्लेकां का बताया गया है. आरोपी जगमीत सिंह उर्फ जग्गा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ सिरसा के अलावा राजस्थान, पंजाब तथा मध्यप्रदेश में भी करीब 6 अपराधिक मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में 3 बच्चों की घग्गर नदी में डूबने से मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल

सबसे महत्वपूर्ण जांच का विषय यह पता लगाना है कि आरोपी के पास व्यापारी का नंबर आया कैसे. आरोपी को एनडीपीएस में भी रिमांड पर लिया जाएगा. वहीं, फिरौती मांगने के मामले में भी रिमांड लिया जाएगा. रिमांड के दौरान पुलिस पता लगाने की कोशिश करेगी कि इनके पास ये नंबर कहां से आ रहे हैं या फिर कौन इन्हें ये नबंर साझा करते हैं. आरोपी ने व्यापारी को वर्चुअल नंबर के माध्यम से कॉल की थी. विक्रांत भूषण, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.