सिरसा: डिंग मंडी में स्थित एक निजी पैलेस में चल रहे शादी समारोह में बिना परमिट के शराब परोसे जाने की सूचना पाकर आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे. जब उन्होंने शराब परोसे जाने के परमिट के बारे में पूछा तो वहां उनके साथ लगभग एक दर्जन लोगों ने मारपीट की.
आबकारी व कराधान विभाग के कर्मियों को इलाद के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी पाकर विभाग के एईटीओ नरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. मामले की सूचना डिंग थाना पुलिस को दी गई और डिंग थाना से जांच के लिए अधिकारी अस्पताल में पहुंचे और पीड़ित इंस्पेक्टर और ड्राइवर के बयान लिए.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: हाई वोल्टेज लाइन में ब्लास्ट होने से तीन बच्चे बुरी तरह झुलसे, हालत गंभीर
आबकारी एवं कराधान विभाग के इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डिंग के एक निजी पैलेस में बिना परमिट के शराब परोसी जा रही है. इस बात को लेकर जब वो पैलेस में पहुंचे तो वहां उन्होंने शराब परोसे जाने के परमिट के बारे में पूछा तो उन्हें पहले तो पिस्टल दिखाकर धमकाया गया और बाद में उनके साथ मारपीट की गई.
इस बात की सूचना उन्होंने डिंग थाना पुलिस को दे दी है और अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं. वहीं इस बारे में जांच अधिकारी रामफल से जब बात करनी चाही तो वो कैमरे के सामने से कुछ भी कहने से बचते हुए निकल लिए. देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को कब गिरफ्तार करती है.