ETV Bharat / state

90 साल की उम्र में भी कायम है युवाओं जैसा जज्बा, अब तक जीत चुके हैं 440 मेडल - नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

90 साल के ईलम चंद इंसा (90 Year Old Athlete Of Sirsa) ने 42वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पोल वोल्ट में स्वर्ण, 400 मी. रिले रेस में स्वर्ण, ट्रिपल जंप में कांस्य और 100 मी. रिले रेस में भी कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और गांव का नाम रौशन किया है.

National Masters Athletics Championship Bhiwani
90 साल की उम्र में भी कायम है युवाओं जैसा जज्बा, अब तक जीत चुके हैं 440 मेडल
author img

By

Published : May 9, 2022, 1:03 PM IST

सिरसा: कहते हैं कि अगर हौसला हो तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं लगती. इन लाइनों को सच कर दिखाया है 90 साल के योगा कोच और वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इंसा ने. ईलम चंद इंसा ने भिवानी में आयोजित 42वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (National Masters Athletics Championship Bhiwani) में पोल वोल्ट में स्वर्ण, 400 मी. रिले रेस में स्वर्ण, ट्रिपल जंप में कांस्य और 100 मी. रिले रेस में भी कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और गांव का नाम रौशन किया है.

ईलम चंद इन्सां ने कहा कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ. 16 साल तक स्कूल के प्रिंसिपल की सेवांए देने के बाद साल 2000 में वह शुगर और खांसी जैसी बिमारियों के साथ बुरी तरह परेशान हो गए थे. इसके बाद एक शख्स ने उन्हें कसरत और योग करने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

National Masters Athletics Championship Bhiwani
वह अब तक वह 440 के करीब पदक जीत चुके हैं.

ईलम चंद ने बताया कि वे अब तक वह 440 के करीब पदक जीत चुके हैं जिसमें 100 के लगभग अंतरराष्ट्रीय, 200 के करीब राष्ट्रीय पदक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने जिला और ग्रामीण स्तर पर भी पदक अपने नाम कर चुके हैं.

ईलम चंद ने बताया कि उन्हें अब तक हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा लाइफ अचीवमेंट अवार्ड, प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान और उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू के हाथों स्पोट्र्समैन एडवेंचर में वयोवृद्ध सम्मान मिल चुका है. उनका कहना है कि उम्र के साथ बुजुर्ग होना एक सोच है जबकि मनुष्य के जज्बे के आगे ऐसी सोच कुछ मायने नहीं रखती. उनके अनुसार 90 साल की उम्र में भी उनकी हिम्मत और जोश आज भी 16 साल की तरह है तथा वह इन उपलब्यिों को आने वाले सालों में भी जारी रखना चाहते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: कहते हैं कि अगर हौसला हो तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं लगती. इन लाइनों को सच कर दिखाया है 90 साल के योगा कोच और वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इंसा ने. ईलम चंद इंसा ने भिवानी में आयोजित 42वीं नेशनल मॉस्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (National Masters Athletics Championship Bhiwani) में पोल वोल्ट में स्वर्ण, 400 मी. रिले रेस में स्वर्ण, ट्रिपल जंप में कांस्य और 100 मी. रिले रेस में भी कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और गांव का नाम रौशन किया है.

ईलम चंद इन्सां ने कहा कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ. 16 साल तक स्कूल के प्रिंसिपल की सेवांए देने के बाद साल 2000 में वह शुगर और खांसी जैसी बिमारियों के साथ बुरी तरह परेशान हो गए थे. इसके बाद एक शख्स ने उन्हें कसरत और योग करने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

National Masters Athletics Championship Bhiwani
वह अब तक वह 440 के करीब पदक जीत चुके हैं.

ईलम चंद ने बताया कि वे अब तक वह 440 के करीब पदक जीत चुके हैं जिसमें 100 के लगभग अंतरराष्ट्रीय, 200 के करीब राष्ट्रीय पदक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने जिला और ग्रामीण स्तर पर भी पदक अपने नाम कर चुके हैं.

ईलम चंद ने बताया कि उन्हें अब तक हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा लाइफ अचीवमेंट अवार्ड, प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान और उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू के हाथों स्पोट्र्समैन एडवेंचर में वयोवृद्ध सम्मान मिल चुका है. उनका कहना है कि उम्र के साथ बुजुर्ग होना एक सोच है जबकि मनुष्य के जज्बे के आगे ऐसी सोच कुछ मायने नहीं रखती. उनके अनुसार 90 साल की उम्र में भी उनकी हिम्मत और जोश आज भी 16 साल की तरह है तथा वह इन उपलब्यिों को आने वाले सालों में भी जारी रखना चाहते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.