ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला बोले, सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच में हरियाणा पूरा सहयोग करेगा, CBI जांच के लिए दोनों सरकारें सहमत हैं - sonali phogat murder case update

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सोनाली फोगाट के मर्डर मामले की सीबीआई जांच को लेकर गोवा और हरियाणा सरकार सहमत हैं. इस जांच में हरियाणा पूरा सहयोग करेगा और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.

dushyant chautala on sonali phogat murder cas
dushyant chautala on sonali phogat murder cas
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:40 PM IST

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले (dushyant chautala on sonali phogat murder case) में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गोवा के सीएम ने इस मामले में अपना बयान दे दिया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के साथ गोवा के सीएम की बातचीत हो चुकी है. सीबीआई को मामले की जांच देने के लिए हरियाणा और गोवा सरकार अनुशंसित कर रही हैं. इस मामले में जो भी आरोपी थे उनको गोवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में हरियाणा सरकार पूरा सहयोग कर रही है. जो भी सच्चाई होगी वो सामने आयेगी.

दुष्यंत चौटाला सोमवार को सिरसा में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में गठबंधन सरकार में बेरोजगारी नंबर वन के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि आज हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. अब हरियाणा में बड़ी कंपनियों द्वारा अपने प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं. इन सभी कंपनियों द्वारा अपने प्रोजेक्ट लगाने से हरियाणा में मील का पत्थर साबित होगा.

दुष्यंत चौटाला बोले, सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच में हरियाणा पूरा सहयोग करेगा

मारुति प्लांट से हरियाणा के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. मारुति और सुजुकी कंपनी 20 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देगी. खरखौदा प्लांट आने वाले दिनों में गुरुग्राम से भी बेहतर प्लांट साबित होगा. केएमपी और मेरठ हरिद्वार नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी होगी. खरखौदा आने वाले दिनों में हरियाणा के भविष्य की नींव रखेगा.

दुष्यंत चौटाला ने पंचायत चुनाव पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव आयोग को लिखा जा चुका है. चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक पंचायत चुनाव करवाने की सिफारिश की गई है. पंचायत चुनाव को लेकर 3 जिलों की समस्या सामने आई थी. सिरसा में 6 गांव नगर परिषद में शामिल हुए हैं. सिरसा में जिला परिषद और ब्लॉक परिषद की वार्ड बंदी दोबारा से शुरू हुई है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि 1 सप्ताह में पूरी हो जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 30 सितंबर तक सरकार चुनाव को लेकर अपना फैसला लेगी. बैकवर्ड कमीशन भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपनी रिपोर्ट देगा. रिपोर्ट सरकार के पास आने के बाद प्रदेश सरकार चुनाव आयोग को यह रिपोर्ट भेजेगी.

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले (dushyant chautala on sonali phogat murder case) में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गोवा के सीएम ने इस मामले में अपना बयान दे दिया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के साथ गोवा के सीएम की बातचीत हो चुकी है. सीबीआई को मामले की जांच देने के लिए हरियाणा और गोवा सरकार अनुशंसित कर रही हैं. इस मामले में जो भी आरोपी थे उनको गोवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में हरियाणा सरकार पूरा सहयोग कर रही है. जो भी सच्चाई होगी वो सामने आयेगी.

दुष्यंत चौटाला सोमवार को सिरसा में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में गठबंधन सरकार में बेरोजगारी नंबर वन के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि आज हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. अब हरियाणा में बड़ी कंपनियों द्वारा अपने प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं. इन सभी कंपनियों द्वारा अपने प्रोजेक्ट लगाने से हरियाणा में मील का पत्थर साबित होगा.

दुष्यंत चौटाला बोले, सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच में हरियाणा पूरा सहयोग करेगा

मारुति प्लांट से हरियाणा के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. मारुति और सुजुकी कंपनी 20 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देगी. खरखौदा प्लांट आने वाले दिनों में गुरुग्राम से भी बेहतर प्लांट साबित होगा. केएमपी और मेरठ हरिद्वार नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी होगी. खरखौदा आने वाले दिनों में हरियाणा के भविष्य की नींव रखेगा.

दुष्यंत चौटाला ने पंचायत चुनाव पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव आयोग को लिखा जा चुका है. चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक पंचायत चुनाव करवाने की सिफारिश की गई है. पंचायत चुनाव को लेकर 3 जिलों की समस्या सामने आई थी. सिरसा में 6 गांव नगर परिषद में शामिल हुए हैं. सिरसा में जिला परिषद और ब्लॉक परिषद की वार्ड बंदी दोबारा से शुरू हुई है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि 1 सप्ताह में पूरी हो जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 30 सितंबर तक सरकार चुनाव को लेकर अपना फैसला लेगी. बैकवर्ड कमीशन भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपनी रिपोर्ट देगा. रिपोर्ट सरकार के पास आने के बाद प्रदेश सरकार चुनाव आयोग को यह रिपोर्ट भेजेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.