ETV Bharat / state

प्राइवेट बस चालक ने तोड़ा पंजाब रोडवेज बस का शीशा, दो पक्षों के बीच जमकर हुई तू-तू मैं- मैं - हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो

हरियाणा के सिरसा में सोमवार को प्राइवेट बस कर्मियों और पंजाब रोडवेज बस कर्मियों के बीच विवाद हो गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तडाक देखने को मिली. सरकारी बस चालकों द्वारा आरोप लगाया गया कि एक प्राइवेट बस के चालक ने सरकारी बस का शीशा तोड़ दिया जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ.

Punjab Roadways In Sirsa Bus Stand
प्राइवेट बस चालक ने तोड़ा पंजाब रोडवेज बस का शीशा, दो पक्षों के बीच जमकर हुई तू-तू मैं- मैं
author img

By

Published : May 9, 2022, 1:03 PM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में सोमवार को प्राइवेट बस कर्मियों और पंजाब रोडवेज बस कर्मियों के बीच विवाद हो गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तडाक देखने को मिली. सरकारी बस चालकों द्वारा आरोप लगाया गया कि एक प्राइवेट बस के चालक ने सरकारी बस का शीशा तोड़ दिया जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ. सरकारी बस कर्मियों ने यह आरोप लगाया है कि प्राइवेट बस को ड्राइवर नहीं बल्कि कंडक्टर चला रहा था.


हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो के यूनियन प्रधान भीम सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज की एक बस को शिमला जाना था. इसी बीच एक प्राइवेट बस को चला रहे एक कंडक्टर से पंजाब रोडवेज की बस का साइड वाला शीशा टूट गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर तू-तड़ाक शुरू हो गई. प्राइवेट बस कर्मी ने गुंडागर्दी करते हुए पंजाब रोड की बस के आगे अपनी बस लगा दी. हद तो तब हुई जब वह खुद की गलती के बावजूद बस स्टेंड चौकी में शिकायत देने की बात करने लगा.

भीम सिंह ने बताया कि हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. प्राइवेट बस कंडक्टर ने पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर से अपने गलती की माफी मांगी। इस दौरान पंजाब रोडवेज की बस को करीब डेढ़ घंटे बाद शिमला के लिए रवाना किया जा सका. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे बस चालकों पर नकेल कसनी चाहिए और कुछ कायदे लगाने चाहिए ताकि सरकारी बस चालकोंं के साथ ऐसी घटनाओं की दोबारा न हो.

मीडिया से बातचीत में प्राइवेट बस संचालक मुकेश कुमार ने कहा कि आपसी विवाद था. हमने राजीनामा कर लिया है. दोनो पक्षों की गलती थी. हमने अपने स्तर पर विवाद को सुलझा लिया है. डबकि बस स्टैंड चौकी प्रभारी रण सिंह ने कहा कि दोनो में आपसी विवाद था जो सुलझ गया. हमारे पास किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है. दोनो पक्षों मेंं राजीनाम हो गया हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में सोमवार को प्राइवेट बस कर्मियों और पंजाब रोडवेज बस कर्मियों के बीच विवाद हो गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तडाक देखने को मिली. सरकारी बस चालकों द्वारा आरोप लगाया गया कि एक प्राइवेट बस के चालक ने सरकारी बस का शीशा तोड़ दिया जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ. सरकारी बस कर्मियों ने यह आरोप लगाया है कि प्राइवेट बस को ड्राइवर नहीं बल्कि कंडक्टर चला रहा था.


हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो के यूनियन प्रधान भीम सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज की एक बस को शिमला जाना था. इसी बीच एक प्राइवेट बस को चला रहे एक कंडक्टर से पंजाब रोडवेज की बस का साइड वाला शीशा टूट गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर तू-तड़ाक शुरू हो गई. प्राइवेट बस कर्मी ने गुंडागर्दी करते हुए पंजाब रोड की बस के आगे अपनी बस लगा दी. हद तो तब हुई जब वह खुद की गलती के बावजूद बस स्टेंड चौकी में शिकायत देने की बात करने लगा.

भीम सिंह ने बताया कि हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. प्राइवेट बस कंडक्टर ने पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर से अपने गलती की माफी मांगी। इस दौरान पंजाब रोडवेज की बस को करीब डेढ़ घंटे बाद शिमला के लिए रवाना किया जा सका. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे बस चालकों पर नकेल कसनी चाहिए और कुछ कायदे लगाने चाहिए ताकि सरकारी बस चालकोंं के साथ ऐसी घटनाओं की दोबारा न हो.

मीडिया से बातचीत में प्राइवेट बस संचालक मुकेश कुमार ने कहा कि आपसी विवाद था. हमने राजीनामा कर लिया है. दोनो पक्षों की गलती थी. हमने अपने स्तर पर विवाद को सुलझा लिया है. डबकि बस स्टैंड चौकी प्रभारी रण सिंह ने कहा कि दोनो में आपसी विवाद था जो सुलझ गया. हमारे पास किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है. दोनो पक्षों मेंं राजीनाम हो गया हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.