सिरसा: एसवाईएल यानी सतलुज-यमुना लिंक निर्माण को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए पंजाब, हरियाणा और केन्द्र सरकार को मिलकर एसवाईएल मुद्दे पर हल ढूढने को कहा है. ऐसे में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, हरियाणा कांग्रेस के नेता लगातार कह रहे हैं कि एसवाईएल का निर्माण होना चाहिए. वहीं हरियाणा में बीजेपी की सरकार है वो भी एसवाईएल निर्माण के पक्ष में है. केन्द्र में भी बीजेपी की सरकार है. जब सभी लोग एसवाईएल निर्माण के पक्ष में हैं तो दिक्कत कहां है.
दिग्विजय ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और केन्द्र सरकार को जल्द ही बैठक करनी चाहिए. उस तारीख का इंतजार हमें भी है और उम्मीद करता हूं कि जल्द ही कोई अच्छा फैसला होगा, जिससे ताऊ देवीलाल का सपना पूरा होगा.