सिरसा: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं. 15 मार्च को दिल्ली में दिग्विजय चौटाला की शादी होगी. पंजाब के अमृतसर की रहने वाली लगन रंधावा के साथ दिग्विजय चौटाला शादी करने जा रहे हैं. शादी से पहले हरियाणा के सिरसा जिले में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 10 मार्च को सिरसा के जीटीएम ग्राउंड में प्रतिभोज होगा.
वहीं दिग्विजय चौटाला की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 9 मार्च की रात चौटाला हाउस में भात की रस्म पूरी की गई. दिग्विजय चौटाला की शादी को लेकर सिरसा में 16 एकड़ में टेंट लगाया जा रहा है. दिग्विजय चौटाला की शादी को लेकर पीएम मोदी तक को न्योता दिया गया है. वहीं फिल्मी हस्तियां भी शादी समारोह में शिरकत कर सकती हैं. दिग्विजय चौटाला की शादी को देखते हुए सिरसा प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दिग्विजय चौटाला के ब्याह के मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में रखे गए हैं. 13 मार्च को दिल्ली में रिंग सेरेमनी होगी. 15 मार्च को शादी का कार्यक्रम है. सिरसा के डीएसपी साधु राम ने बताया कि दिग्विजय चौटाला की शादी के कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से 2 कंपनियां आ चुकी हैं. करीब 1200 पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. बता दें कि दिग्विजय चौटाला अजय चौटाला के छोटे बेटे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम दुष्यंत चौटाला है जो वर्तमान में हरियाणा के डिप्टी सीएम हैं. वहीं दिग्विजय की माता भी विधायक हैं.