सिरसा: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने खाप पंचायत को लेकर दुष्यंत चौटाला के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि खाप पंचायत व्यक्तिगत प्रयास की बजाय सामूहिक रूप से प्रयास करें और चौधरी देवी लाल के परिवार को एकजुट करने की मुहिम चलाएं.
उन्होंने कहा कि केवल दुष्यंत को टारगेट करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे खाप पंचायत का सम्मान करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे. उन्होंने खाप पंचायत से अपील की है कि खाप पंचायत से संबंधित सभी जाति विशेष के लोगों को साथ लेकर उन्हें एकजुट करने की मुहिम चलाएं. जिससे में चौधरी रंजीत सिंह, चौधरी जगजीत सिंह और पूरे प्रदेश में जो लोग बटें पड़े हैं उनको भी एक किया जाए.
ये भी पढे़ं:-खापों और जेजेपी में खटपट, खाप नेता ने दुष्यंत चौटाला पर लगाया अपमान का आरोप
दुष्यंत चौटाला का बयान
हाल ही में दुष्यंत चौटाल के एक बयान दिया था जिसमें दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि राजनीतिक तौर पर हम एक नहीं हो सकते, हमारे रास्ते अलग-अलग हैं. उन्होंने खापों से कहा था कि पहले चौधरी एक हों.
बता दें कि पिछले काफी लंबे से हरियाणा में खाप पंचायत चौटाला परिवार को एक करने की कवायत में लगी हुई हैं. इसको लेकर खाप पंचायत चौटाला गांव भी गई थी जहां के लोगों से चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम को तेज करने के लिए कहा था.