सिरसा: सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में बुधवार को एक बड़े समागम का आयोजन किया जाना है. इस समागम में बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा समर्थक जुटेंगे. समागम डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के जन्म दिवस के मौके पर हो रहा है, डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बागपत से वर्चुअल तरीके से सत्संग करेंगे. डेरा सच्चा सौदा सिरसा में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा.
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में कल एक बड़े समागम का आयोजन किया जाना है. इस समागम में बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा समर्थक जुटेंगे. समागम डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस के मौके पर हो रहा है, डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बागपत से वर्चुअली सत्संग करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस समागम में कई प्रदेशो से डेरा समर्थक जुटेंगे. समागम के चलते सिरसा पुलिस अलर्ट है.
पढ़ें: WFI vs Wrestlers: बजरंग पुनिया ने IOA की जांच कमेटी पर उठाया सवाल, लगाये ये आरोप
पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर में कई जगहों पर नाकाबंदी की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए रूट मैप भी बनाया गया है. सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन का कहना है कि बुधवार को डेरे में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट है. इस कार्यक्रम के लिए एक डीएसपी को इंचार्ज बनाया गया है. जबकि उनके साथ 5 थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है.
पढ़ें: फरीदाबाद में हिट एंड रन केस: ओवरटेक के दौरान कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, युवक को बेरहमी से कुचला
पुलिस ने कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की है. शहर में 8 जगहों पर नाकाबंदी की गई है. पुलिस ने इस कार्यक्रम को लेकर डेरे के प्रबंधकों से भी बातचीत की है. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए नया रूट मैप तैयार किया जा रहा है, ताकि बड़े वाहन शहर में न आए और शहरवासियों और बाहर से आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो.