सिरसा: उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने फसल खरीद में लगे सभी अधिकारियों और खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों मौसम परिवर्तनशील है और लगातार बदल रहा है. बारिश की संभावना के मद्देनजर मंडियों में फसल को ढकने के लिए तिरपाल और उठान के व्यापक प्रबंध किए जाएं. इसके अलावा मंडियों में ये सुनिश्चित किया जाए कि जलभराव न हो.
उपायुक्त ने आढ़तियों से भी कहा कि मंडियों में आई फसल बारिश के दौरान खराब न हो, इसके लिए समुचित मात्रा तिरपाल की व्यवस्था करें. मंडियों में खुले में रखी सरसों, गेहूं की फसल को बचाव के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि मंडियों में अनावश्यक रुप से भीड़ जमा न हो, इसके लिए अधिकारी लगातार निगरानी करें और ये भी सुनिश्चित करें कि मंडी में आने वाले किसान और श्रमिक मास्क जरूर पहनें.
इसके अलावा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए शौचालयों की भी प्रतिदिन सफाई करवाई जाए. लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना में सभी नागरिक सहयोग करें. हिदायतों के उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
आपको बता दें कि सिरसा जिला में विभिन्न अनाज मंडियों में अब तक तीन लाख 84 हजार 522 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है. जिसमें हैफेड की ओर से 2 लाख 21 हजार 44 मीट्रिक टन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से 45 हजार 83 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम की ओर से 61 हजार 233 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से 57 हजार 162 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. करीब 2 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है.