ETV Bharat / state

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा दावा, बोले- उचाना से ही लडूंगा चुनाव - विधानसभा चुनाव

Deputy CM In Sirsa: हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं. ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे हर साल उचाना से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 6:31 PM IST

उचाना से चुनाव लडेंगे डिप्टी सीएम

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वह हर साल उचाना से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज वह सबसे निशाने पर हैं क्योंकि वे लगातार हरियाणा का विकास करवाना चाहते हैं और उसके लिए काम कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने सिरसा को मेडिकल कॉलेजी की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि सिरसार वासियों की लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग को सरकार ने पूरा किया है. फरवरी महीने के अंत तक या मार्च तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

संगठन को मजबूत करने में जुटी जेजेपी: बता दें कि दुष्यंत चौटाला गुरुवार को सिरसा में जेजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में बूथ स्तर पर जेजेपी अपना संगठन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जयपुर में बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राजस्थान में 19 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार और पार्टी के पदाधिकारी भाग लेंगे.

'उचाना से ही लडूंगा चुनाव': डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में श्री सरसाई नाथ जी के नाम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होगा. फरवरी माह के अंत तक या मार्च में निर्माण कार्य होगा. जनवरी माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. उचाना में चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हर हाल में उचाना से चुनाव लडूंगा. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले पर दुष्यंत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा के बाहर हुई घटना निंदनीय है. टीएमसी सांसद का व्यवहार निंदनीय है.

कांग्रेस-टीएमसी पर बरसे डिप्टी सीएम: दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस अवसर पर हंसी उड़ाना भी एक ओछी हरकत है. संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह का व्यवहार गलत है. सभी विपक्षी पार्टियों ने पिछले 4 सालों में दुष्यंत चौटाला पर अनेक आरोप लगाए लेकिन एक भी सिद्ध नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में SYL पर अहम बैठक खत्म, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: रेसलर विनेश फोगाट के मेडल लौटाने के निर्णय का मां ने किया स्वागत, कहा- मेरे दूध की लाज रख ली, पीएम से मामले में दखल देने की मांगा

उचाना से चुनाव लडेंगे डिप्टी सीएम

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वह हर साल उचाना से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज वह सबसे निशाने पर हैं क्योंकि वे लगातार हरियाणा का विकास करवाना चाहते हैं और उसके लिए काम कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने सिरसा को मेडिकल कॉलेजी की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि सिरसार वासियों की लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग को सरकार ने पूरा किया है. फरवरी महीने के अंत तक या मार्च तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

संगठन को मजबूत करने में जुटी जेजेपी: बता दें कि दुष्यंत चौटाला गुरुवार को सिरसा में जेजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में बूथ स्तर पर जेजेपी अपना संगठन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जयपुर में बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राजस्थान में 19 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार और पार्टी के पदाधिकारी भाग लेंगे.

'उचाना से ही लडूंगा चुनाव': डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में श्री सरसाई नाथ जी के नाम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होगा. फरवरी माह के अंत तक या मार्च में निर्माण कार्य होगा. जनवरी माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. उचाना में चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हर हाल में उचाना से चुनाव लडूंगा. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले पर दुष्यंत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा के बाहर हुई घटना निंदनीय है. टीएमसी सांसद का व्यवहार निंदनीय है.

कांग्रेस-टीएमसी पर बरसे डिप्टी सीएम: दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस अवसर पर हंसी उड़ाना भी एक ओछी हरकत है. संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह का व्यवहार गलत है. सभी विपक्षी पार्टियों ने पिछले 4 सालों में दुष्यंत चौटाला पर अनेक आरोप लगाए लेकिन एक भी सिद्ध नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में SYL पर अहम बैठक खत्म, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: रेसलर विनेश फोगाट के मेडल लौटाने के निर्णय का मां ने किया स्वागत, कहा- मेरे दूध की लाज रख ली, पीएम से मामले में दखल देने की मांगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.