सिरसा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) रविवार दोपहर को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय (Ch Devilal University sirsa) में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे. जीजेयू से मास्टर ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन कर चुके दुष्यंत चौटाला ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता में ही पीएचडी के लिए आवेदन किया है. विश्वविद्यालय की ओर से आज मॉस कम्यूनिकेशन में पीएचडी हेतु प्रवेश परीक्षा रखी गई थी. बिना किसी सुरक्षा तामझाम के सामान्य परीक्षार्थी की तरह दुष्यंत चौटाला ने सीडीएलयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग लिया.
पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निरंतर शैक्षणिक तौर पर अपग्रेडेशन चलता रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. पहले भी उन्होंने एलएलएम किया था. मॉस कम्यूनिकेशन करने के बाद अब उन्होंने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का मन बनाया है. पिछले दिनों जन संचार विषय में पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन आमंत्रित किए थे. इसके लिए आज प्रवेश परीक्षा रखी गई थी. उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी आह्वान किया किया कि वे शैक्षणिक कार्यों को जारी रखें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की होगी विशेष गिरदावरी- दुष्यंत चौटाला
बता दें कि, दुष्यंत चौटाला हिसार के रहने वाले हैं, और हरियाणा के कद्दावर नेता रहे चौधरी देवीलाल के परिवार से आते हैं. ओमप्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत को राजनीति विरासत में मिली लेकिन अपनी साख खुद की बनाई हुई जमीन से हासिल की है. पहली बार वह 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए जब उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को हराया था. उस वक्त उन्होंने सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड बनाया था. दुष्यंत चौटाला की पढ़ाई-लिखाई कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से हुई है. वह यहां से ग्रेजुएट हैं. वहीं उन्होंने जीजेयू से पत्रकारिता में मास्टर की हुई है. फिलहाल दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उपमुख्यमंत्री हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP