ETV Bharat / state

सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ

सिरसा जिले में कपिल सोनी गौ उपचार केंद्र चला रहे हैं. उनकी संस्था 2018 से अभी तक 1200 गायों का सफल इलाज कर चुकी है. संस्था की यही कोशिश है कि सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों को शरण मिले और उनका उचित इलाज हो.

cow treatment Center in sirsa
cow treatment Center in sirsa
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:38 PM IST

सिरसा: जिले में श्री श्याम गौरक्षा दल मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले 4 सालों से गौ उपचार केंद्र चलाया जा रहा है. गौ उपचार केंद्र में मौजूदा समय में 450 से अधिक गाय हैं, जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है. इस ट्रस्ट के प्रधान कपिल सोनी बताते हैं कि गायों की सेवा और इलाज करने का फैसला उनके लिए इतना आसान नहीं था, लेकिन आज वो गायों की सेवा करके बहुत खुश हैं.

...तो ऐसे शुरू हुआ कपिल का ये सफर

संस्था के प्रधान कपिल सोनी ने बताया की गाय उपचार केंद्र खोलने का निर्णय हमारे दिमाग में इस तरह आया कि मैं एक दिन क्रिकेट खेल रहा थे. उसके बाद मैं ओर मेरा दोस्त गांव ख्वाजा-खेड़ा की ओर चले गए, तो हमें रस्ते में एक गाय का बछड़ा मिला जो काफी बीमार था और दर्द से तड़प रहा था.

सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ

कपील ने बताया की मुझे ये सब अच्छा नहीं लग रहा था. मेरे दोस्त ने दवाई लाने को बोला तो मैंने मना कर दिया. दोबारा बोलने पर में दवाई लेकर आया. जैसे ही मेरे दोस्त ने बछड़े पर दवाई लगाई तो कुछ ही देर में वो ठीक हो गया. दोस्त ने मुझे बताया की ये बोल नहीं सकते लेकिन हमें इनका दर्द समझना चाहिए. उस दिन से मैने सोचा लिया की मैं गाय की सेवा करूंगा.

ये भी पढे़ं- पलवल: श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में बनाए गए गायों के आधार कार्ड, टीकाकरण भी हो चुका है पूरा

इतना ही नहीं, गौ उपचार केंद्र ने एक अनोखा अभियान भी शुरू किया हुआ है. अभियान के तहते अगर कोई भी व्यक्ति एक बीमार गाय को उनके पास छोड़कर जाता है तो संस्था की ओर से उसे 2 स्वस्थ गाय दी जाती हैं. संस्था की यही कोशिश है कि सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों को शरण मिले और उनका उचित इलाज हो.

बता दें, श्री श्याम गोरक्षा दल मेमोरियल ट्रस्ट में 2018 से अभी तक 1200 गायों का सफल इलाज हो चुका है. बेसहारा गायों के इलाज को लेकर जो कदम कपिल सोनी ने उठाया है वो सराहनीय है.

ये भी पढे़ं- 40 सेकेंड में 56 बार गाय ने महिला पर किया हमला, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

सिरसा: जिले में श्री श्याम गौरक्षा दल मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले 4 सालों से गौ उपचार केंद्र चलाया जा रहा है. गौ उपचार केंद्र में मौजूदा समय में 450 से अधिक गाय हैं, जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है. इस ट्रस्ट के प्रधान कपिल सोनी बताते हैं कि गायों की सेवा और इलाज करने का फैसला उनके लिए इतना आसान नहीं था, लेकिन आज वो गायों की सेवा करके बहुत खुश हैं.

...तो ऐसे शुरू हुआ कपिल का ये सफर

संस्था के प्रधान कपिल सोनी ने बताया की गाय उपचार केंद्र खोलने का निर्णय हमारे दिमाग में इस तरह आया कि मैं एक दिन क्रिकेट खेल रहा थे. उसके बाद मैं ओर मेरा दोस्त गांव ख्वाजा-खेड़ा की ओर चले गए, तो हमें रस्ते में एक गाय का बछड़ा मिला जो काफी बीमार था और दर्द से तड़प रहा था.

सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ

कपील ने बताया की मुझे ये सब अच्छा नहीं लग रहा था. मेरे दोस्त ने दवाई लाने को बोला तो मैंने मना कर दिया. दोबारा बोलने पर में दवाई लेकर आया. जैसे ही मेरे दोस्त ने बछड़े पर दवाई लगाई तो कुछ ही देर में वो ठीक हो गया. दोस्त ने मुझे बताया की ये बोल नहीं सकते लेकिन हमें इनका दर्द समझना चाहिए. उस दिन से मैने सोचा लिया की मैं गाय की सेवा करूंगा.

ये भी पढे़ं- पलवल: श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में बनाए गए गायों के आधार कार्ड, टीकाकरण भी हो चुका है पूरा

इतना ही नहीं, गौ उपचार केंद्र ने एक अनोखा अभियान भी शुरू किया हुआ है. अभियान के तहते अगर कोई भी व्यक्ति एक बीमार गाय को उनके पास छोड़कर जाता है तो संस्था की ओर से उसे 2 स्वस्थ गाय दी जाती हैं. संस्था की यही कोशिश है कि सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों को शरण मिले और उनका उचित इलाज हो.

बता दें, श्री श्याम गोरक्षा दल मेमोरियल ट्रस्ट में 2018 से अभी तक 1200 गायों का सफल इलाज हो चुका है. बेसहारा गायों के इलाज को लेकर जो कदम कपिल सोनी ने उठाया है वो सराहनीय है.

ये भी पढे़ं- 40 सेकेंड में 56 बार गाय ने महिला पर किया हमला, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.