सिरसा: कोरोना वैक्सीन को लेकर आज दूसरे दिन भी मेगा ड्राइव जारी रही दो दिवसीय मेगा ड्राइव के तहत 20 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था. पहले दिन मंगलवार को 9 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया आज 11000 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया किया गया.
ये भी पढ़ें: सिरसा में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चला पुलिस का डंडा, किए चालान
यह जानकारी आज दोपहर नागरिक अस्पताल से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर बालेश बंसल ने दी. उन्होंने कहा कि जिला भर में 32 कोल्ड पॉइंट है. इसके साथ साथ गांवों और वार्डो में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण अभियान चलाए हुए हैं उन्होंने कहा कि 60 से अधिक आयु के बुजुर्गों 39 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. कुल 1,16,560 लोगों का टीकाकरण का जिले में लक्ष्य तय है.
उन्होंने लोगों से कोविड-19 नियम की पालना करने की अपील की है. कोविड-19 किसी को भी हो सकता है इसलिए मास्क पहनना और समय-समय पर हाथों को धोना जरूरी है उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है वह बिना किसी हिचकिचाहट के टीका लगवाएं खुद भी सुरक्षित रहें और परिवारजनों को भी सुरक्षित रखे हैं.
ये भी पढ़ें: खतरे में जच्चा-बच्चा की जान! रोहतक PGI का लेबर रूम बन सकता है कोरोना का हॉट स्पॉट