सिरसा: सिरसा की दो बड़ी समितियां हर बार नवरात्रों में रामलीला का आयोजन करती है, लेकिन इस बार रामलीला तो हुई पर दर्शक नही थे. वैसे ही दशहरा के दिन पहले शोभायात्रा निकाली जाती है फिर रावण दहन होता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए रावण दहन तो होगा, लेकिन बड़े स्तर पर नही.
जहां पर रामलीला करवाई जा रही है. वहीं से ही रावण दहन किया जाएगा. प्रधान अजय ने बताया कि इस बार रावण दहन सिर्फ रामलीला को पूर्ण करने के लिए ही किया जाएगा और शोभायात्रा भी सिर्फ शगुन के लिए निकाली जाएगी, जिसमें सिर्फ एक ही शोभायात्रा होगी. जो कि सिरसा के मुख्य बाजारों से होती हुई विष्णु क्लब पंडाल में पहुंचेगी.
ये भी पढ़िए: इस बार कपाल मोचन में कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं लगेगा राज्यस्तरीय मेला
इसके साथ ही उन्होंने सिरसा की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए शोभायात्रा में सिर्फ विष्णु क्लब ट्रस्ट के सदस्य ही शामिल होंगे.