सिरसा: सैलेरी नहीं मिलने पर आक्रोशित अनुबंधित कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल सिरसा में दो घंटों तक प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कर्मचारियों को एकत्रित होता देख सीएमओ सिरसा डॉ. मनीष बांसल (CMO Sirsa Dr Manish Bansal) भी हरकत में आए. उन्होंने कर्मचारियों की यूनियन के प्रधान और अन्य पदाधिकारियों से बैठकर बातचीत की और उनकी मांगें पूरी करने में आ रही समस्या से अवगत करवाया.
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के उप प्रधान अमित कुमार ने कहा कि, 'हमें पिछले माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, इसलिए मजबूरन हम आज इकट्ठा हुए हैं.' उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित में आश्वासन दिया था कि स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर करना होगा. मौजूदा ठेकेदार अनुबंध कर्मचारियों को परेशान करता है. कभी पीएफ तो कभी सैलरी रोक देता है.
कर्मचारी यूनियन के उप प्रधान ने कहा कि अभी तक अनुबंध कर्मचारियों को अनबुंध प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. ऐसे में परेशान होकर उन्हें प्रदर्शन (Contract workers protest at Civil Hospital Sirsa ) करना पड़ रहा है. अमित कुमार ने कहा कि प्रदर्शन को देखते हुए सीएमओ ने बैठक की है साथ ही जल्द से जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है. हालांकि प्रदर्शन के कारण अस्पताल में अव्यवस्था से लोगों को काफी परेशानी पेश आई.
वहीं, इस पूरे मामले में सीएमओ सिरसा ने कहा कि हम इन्हें अप्रैल की सैलेरी भी नहीं दे पा रहे हैं. अभी बजट नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बजट आएगा अनुबंध कर्मचारियों (Contract workers in haryana) को सैलेरी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बारे में कर्मचारियों को स्थिति से अवगत करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Sarva Karamchari Sangh Protest in Karnal: 19 सूत्रीय मांग को लेकर दो दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल