सिरसा: पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सिरसा में भी आज कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी रही. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जला कर हाथ सेंकते नजर आये. सिरसा में सर्द हवाएं चल रही हैं और तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
मंगलवार को पड़े इस कोहरे ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. लोगों का कहना है की गर्म कपड़े पहन कर अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचाव कर रहे हैं. ठंड में हाथ सेंक रहे स्थानीय निवासियों ने भी इस बार की ठंड पर हैरानी जताई. दुकानदार विनोद का कहना है कि इस बार ठंड बहुत पड़ रही है, इसलिए हम आग जलाकर दुकान के बाहर बैठे है. आग सेंक रहे है.
ट्रैफिक पुलिस कर रहे हैं लोगों से अपील
ट्रैफिक पुलिस वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने की मुहिम चला रही है. याता थाना प्रभारी बहादुर सिंह लोगों से अपील कर रहे हैं कि धुंध में अपनी गाड़ी में फॉग लाइट का प्रयोग करें, शराब पीकर वाहन न चलाए. अपनी गाड़ी से दूसरी गाड़ी के बीच डिस्टेंस 50 गज की दूरी रखें और यातायात नियमों की पूरी पालना करें.
ये भी पढे़ं- कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी वैक्सीन, घबराने की जरूरत नहीं: PGI निदेशक
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बढ़ी ठंड
बता दें कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ठंडी हवाएं चलने से हरियाणा में रात के समय पाला जमने की संभावना है. 28 से 31 दिसंबर तक वातावरण में नमी की अधिकता के कारण अलसुबह व देर रात्रि के समय धुंध रहने की संभावना है. वहीं, रविवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई.