सिरसा: हरियाणा में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण चारों ओर हाहाकार मच गया है. सिरसा में बरनाला रोड पर कर्मगढ़ रोड पर कई गांवों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. जहां बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर गांव के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान कई गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने पहुंच गए और आपस में हाथापाई करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करवाया. उधर प्रशासन दोनों पक्षों की 10 सदस्यीय कमेटी बनाकर इस मसले का शांतिपूर्ण हल निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Fatehabad Flood Update: बाढ़ के पानी को लेकर आमने-सामने हुए ग्रामीण, जमकर हुई पत्थरबाजी, गांव में तनाव का माहौल
गौरतलब है कि बरनाला रोड पर एक साइड गांव फरवाई, बुर्जकर्मगढ़ और मुसाहिबवाला पड़ता है. जहां खेतों और ढाणियों में पानी घुस चुका है. वहीं सड़क के दूसरी तरफ गांव फरवाई कलां, नेजाडेला गांव के साथ साथ 400 के करीब ढाणियां बताई जा रही हैं. जहां के लोगों ने बचाव के मद्देनजर साइफन (पुलिया के नीचे से पानी की क्रॉसिंग) में मिट्टी डाल कर उसे बंद कर दिया था. लेकिन फरवाई बुर्ज कर्मगढ़ के लोग सड़क के नीचे से साइफन (क्रॉसिंग) से पानी की निकासी चाहते हैं, ताकि उनके गांवों से पानी का स्तर काम हो. इसी वजह से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
क्या है पूरा मामला: सिरसा जिले में घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर है. मंगलवार सुबह पुलिया खोलने को लेकर फरवाई कलां और पनिहारी के ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. इस झगड़े में कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए हैं. पनिहारी के लोगों का कहना है कि फरवाई कलां के लोगों ने उन पर हमला किया. वहीं, फरवाई कलां के ग्रामीणों ने कहा कि वह सिरसा-मानसा रोड पर बनी पुलिया को नहीं खोलने देंगे. 2 पुलिया पहले ही खोल दी हैं और अब तीसरी खोल रहे हैं. सिरसा-मानसा रोड पर दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठियां लेकर डटे हुए हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की.
मंगलवार सुबह घग्गर नदी का जलस्तर ओटू हेड पर 34500 दर्ज किया गया. राजस्थान की ओर 30,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कई गांवों के लोगों ने कई गांव में किसानों द्वारा बनाए गए बांधों को तुड़वाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई.
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि अभी तक स्थिति के अनुसार किसी भी गांव में पानी नहीं पहुंचा है. पार्थ गुप्ता ने बताया कि घग्गर में पानी की बढ़ोतरी जितनी होनी थी उतनी हो चुकी है. अब आगे पानी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद कम है. पार्थ गुप्ता ने बताया कि पुलिया के नीचे से दूसरी तरफ पानी की निकासी को लेकर सड़क पर लोग इकठ्ठा हो गए थे. जिन्हे समझा कर शांत करवाया गया है. वहीं दोनों गावों के लोगों की 5-5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई हैं उम्मीद है, की ये मसला जल्दी हल हो जायेगा.
बरनाला रोड पर पुलिया के नीचे से पानी की निकासी को लेकर दो गावों के लोगों में तनाव हो गया था. उसी को देखते हुए पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है. स्थिति कंट्रोल में है. दोनों पक्षों की कमेटी बना दी गई है. कोई भी इस तरह का कदम न उठाए. जिससे लॉ एंड आर्डर की स्थिति पैदा हो. उम्मीद है की बातचीत से ये मसला हल हो जायेगा. उदय सिंह मीणा, SP
ये भी पढ़ें: Haryana Flood Update: हरियाणा में बाढ़ से अब तक 35 लोगों की मौत, 1362 गांव प्रभावित, 400 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त