सिरसा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पौत्र दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला अभी बच्चा है और बच्चे की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बात को दुष्यंत चौटाला कैसे नकार सकते हैं, जबकि जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा से उनकी निजी मुलाकात में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है और दोनों ही नेताओं ने गठबंधन के बारे में सहमति जताई है.
'महागठबंधन होना जरूरी'
इस दौरान रणजीत सिंह ने कहा कि अगर महागठबंधन नहीं हुआ तो चुनाव में सबकी हालत खराब रहेगी. रणजीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अगर चुनाव लड़ा जाए तो हमारी सरकार जरूर बनेगी.
'अशोक तंवर को दे देना चाहिए इस्तीफा'
रणजीत सिंह ने अपनी ही पार्टी के प्रदेशाध्य्क्ष अशोक तंवर पर भी तंज कसते हुए कहा कि अशोक तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस बार-बार हरियाणा में चुनाव हारी है, जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए अशोक तंवर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.