सिरसा:इनेलो ने सिरसा सीट से फिर चरणजीत रोड़ी को मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद चरणजीत सिंह रोड़ी सिरसा पहुंचे. जहां उन्होने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
'शादी में लड़का-लड़की को देखा जाता है पिता को नहीं'
मीडिया से बात करते हुए चरणजीत सिंह ने कहा कि शादी में लड़का-लड़की एक दूसरे को देखते हैं, ना कि पिता को. इसी तरह चुनाव में उम्मीदवार को देखा जाएगा ना कि मोदी और राहुल को.
दूसरे उम्मीदवारों को बताया बाहरी
चरणजीत सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि दूसरे दल के उम्मीदवार बाहरी हैं, सिर्फ वो ही सिरसा के हैं. उन्होने कहा कि अशोक तंवर पहले भी इस सीट से जीत चुके हैं, लेकिन वो सिर्फ जीतने से पहले ही यहां आए थे. जीत के बाद अशोक तंवर ने सिरसा आना जरूरी नहीं समझा.