सिरसा: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए सिरसा में बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से लंगर की व्यवस्था की गई है. करीब 10 हजार भोजन के पैकेट तैयार किए गए. प्रशासन से तालमेल कर हर जरूरतमंद व्यकि तक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही वार्ड स्तर पर बनाई गई समिति भी इसमे समर्पित होकर काम कर रही है.
लोगों को बांटा जा रहा खाना
मीडिया से बात करते हुए प्रधान सुभाष मेहरा ने बताया कि जिस वार्ड से जितने पैकेट की मांग की जा रही है उससे अधिक भोजन के पैकेट भेजे जा रहे हैं. इस काम में सभी पक्ष-विपक्ष के पार्षद सेवादार लगे हुए है. सभी वार्ड से जरूरतमंद परिवारों की जानकारी जुटा कर भोजन के पैकेट भेजे जा रहे हैं. उनके खुद के मोहल्ले में करीब 90 प्रतिशत लोग जरूरतमंद हैं और लॉकडाउन में उन्हें काफी दिक्कत हो रह है. इस लंगर सेवा से लोगों को काफी राहत मिल रही है.
इसी दौरान समाज सेवी इंद्रवेश का कहना है कि सिरसा के सभी 31 वार्डो और 31 गांवों में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को भोजन दिया जा रहा है. अगर किसी के पास भोजन नहीं पहुंच पाता है तो वो फोन करें और उनके घर खाना पहुंचा दिया जाएगा. जब तक लॉगडाउन लगा हुआ है. तब तक इस ट्रस्ट की तरफ से लंगर की व्यवस्था जारी रहेगी और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाती रहेगी.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस
आपको बता दें कि जब से लॉकडाउन लगा है. तब से सिरसा में सामाजिक संगठनों की ओर से जरूरतमंदों और मजदूरों को खाना और राशन पहुंचाया जा रहा है. इस काम में सामाजिक संगठनों को प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.