सिरसाः लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हरियाणा में 12 मई को चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव के ऐलान के बाद से सियासी दल भी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. सिरसा से इनेलो सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने भी अपने काम का चिट्ठा पेश करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
सिरसा में चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के ऐलान करने के बाद से वो अपने आप को पूर्व सांसद समझने लग गए हैं. सांसद का कहना है कि उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुत काम किया है और अगर पार्टी ने उन्हें दोबारा मौका दिया तो चुनाव जरूर लड़ेंगे.
वहीं विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि मैंने जो काम किया वो किसी ने भी नहीं किया. सिरसा की जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने मेरा साथ दिया है.