ETV Bharat / state

सिरसा से सुनीता दुग्गल की जीत पर कार्यकर्ताओं का जश्न, निकाला विजय जुलूस - सुनीता दुग्गल

बीजेपी की सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने विजय हासिल की और सिरसा में पहली बार कमल खिलाया. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर को 3 लाख 9 हजार 918 हराया और सांसद बनीं.

सुनिता दुग्गल
author img

By

Published : May 24, 2019, 3:31 PM IST

Updated : May 24, 2019, 7:23 PM IST

सिरसाः बीजेपी की सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने विजय हासिल की और सिरसा में पहली बार कमल खिलाया. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर को 3 लाख 9 हजार 918 हराया और सांसद बनीं. चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं ने भी जीत का जश्न मनाया और सुनीता दुग्गल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला.

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के जन-जन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पहली बार कमल खिला कर इतिहास रचा है. सिरसा में अपनी जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो निर्वाचन क्षेत्र के सभी 18 लाख मतदाताओं की आभारी हैं. सिरसा में नशे का नाश उनकी प्राथमिकता रहेगी.

सुनीता दुग्गल की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, सुनीता भी किया धन्यवाद, वीडियो देखें.

इसके अलावा सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो सिरसा का चौतरफा विकास करवाएंगी और क्षेत्र में बड़ी केंद्रीय परियोजनाओं को शुरू करवाने का ठोस प्रयास करेंगी. विपक्ष पर तंज कसते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के लिए कुछ न करने वालों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.

सिरसाः बीजेपी की सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने विजय हासिल की और सिरसा में पहली बार कमल खिलाया. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर को 3 लाख 9 हजार 918 हराया और सांसद बनीं. चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं ने भी जीत का जश्न मनाया और सुनीता दुग्गल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला.

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के जन-जन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पहली बार कमल खिला कर इतिहास रचा है. सिरसा में अपनी जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो निर्वाचन क्षेत्र के सभी 18 लाख मतदाताओं की आभारी हैं. सिरसा में नशे का नाश उनकी प्राथमिकता रहेगी.

सुनीता दुग्गल की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, सुनीता भी किया धन्यवाद, वीडियो देखें.

इसके अलावा सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो सिरसा का चौतरफा विकास करवाएंगी और क्षेत्र में बड़ी केंद्रीय परियोजनाओं को शुरू करवाने का ठोस प्रयास करेंगी. विपक्ष पर तंज कसते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के लिए कुछ न करने वालों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.


4 files 
24 MAY SIRSA SUNITA DUGGAL -01 SHOT.mp4 
24 MAY SIRSA SUNITA DUGGAL -04 BYTE.mp4 
24 MAY SIRSA -SUNITA DUGGAL VIJAY JULOOS-03 SHOT.mp4 
24 MAY SIRSA SUNITA DUGGAL -02 SHOT.mp4 
------------------------------------------------------------------------------
सिरसा। -  सिरसा में पहली बार खिला कमल। 
-सिरसा लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल हुई विजयी। 
-कांग्रेंस उम्मीदवार अशोक तंवर को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया। 
-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दिया जीत का प्रमाण पत्र। 
कार्यकर्ताओ ने मनाई जीत की ख़ुशी , निकाला विजय जलूस। 
  
एंकर -सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने विजय हासिल की और सिरसा में पहली बार कमल खिलाया। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर को 3 लाख 9 हजार 918 हराया और सिरसा संसदीय सीट से विजय हासिल कर सांसद बनी। चुनाव परिणाम के बाद कार्यकरतो ने जीत का जश्न मनाया और सुनीता दुग्गल के नेतृत्व में विजय जलूस निकाला। चुनाव जितने के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सुनीता दुग्गल को जीत का प्रमाण पत्र दिया। 

वीओ01 - सिरसा संसदीय सीट से मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने विजय हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को 3 लाख 9 हजार 918 वोटों से हराया है। बीजेपी सुनीता दुग्गल को 7 लाख 14 हजार 351 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर नेे 4 लाख 4 हजार 433 वोट हासिल हुए हैं। इसी प्रकार जेजेपी पार्टी के उम्मीदवार निर्मल सिंह को 95 हजार 914 तथा इनेलो पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह रोड़ी को 88 हजार 93 वोट प्राप्त हुए हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 2946 वोट में से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल को 1474, कांग्रेस के अशोक तंवर को 334, जेेजेपी पार्टी के निर्मल सिंह को 122 तथा इनेलो के चरणजीत सिंह रोड़ी को 114 वोट मिले। 

वीओ02 - उल्लेखनीय है कि जिले में प्रदेशभर में सर्वाधिक 75.97 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 99 हजार 949 मतदाताओं में से 13 लाख 67 हजार 362 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे सिरसा में 75.97 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा क्षेत्र में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 79.47 प्रतिशत मतदान हुआ। कालांवाली विस सेग्मेंट में 78.90 प्रतिशत, डबवाली विस सेग्मेंट में 76.18 प्रतिशत, रानियां विस सेग्मेंट में 78.96 प्रतिशत, सिरसा विस सेग्मेंट में 69.67 प्रतिशत, ऐलनाबाद विस सेग्मेंट में 79.47 प्रतिशत, नरवाणा विस सेग्मेंट में 71.91 प्रतिशत, टोहाना विस सेग्मेंट में 77.09 प्रतिशत, फतेहाबाद विस सेग्मेंट में 75.43 प्रतिशत तथा रतिया विस सेग्मेंट में 77.33 प्रतिशत मतदान हुआ।  

वीओ03 - सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के जन जन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पहली बार कमल खिला कर इतिहास रचा है। सिरसा में अपनी जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुनीता दुग्गल ने कहा कि वे निर्वाचन क्षेत्र के सभी 18 लाख मतदाताओं की आभारी हैं। सिरसा में नशों का नाश उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा वे सिरसा का चौतरफा विकास करवाएंगी। क्षेत्र में बड़ी केंद्रीय परियोजनाओं को शुरू करवाने का ठोस प्रयास करेंगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा। सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के लिए कुछ न करने वालों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिरसा में गढ़ टूटे हैं और कमल खिला है। 

बाइट-सुनीता दुग्गल
Last Updated : May 24, 2019, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.