सिरसाः बीजेपी की सिरसा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने विजय हासिल की और सिरसा में पहली बार कमल खिलाया. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर को 3 लाख 9 हजार 918 हराया और सांसद बनीं. चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं ने भी जीत का जश्न मनाया और सुनीता दुग्गल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला.
सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के जन-जन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पहली बार कमल खिला कर इतिहास रचा है. सिरसा में अपनी जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो निर्वाचन क्षेत्र के सभी 18 लाख मतदाताओं की आभारी हैं. सिरसा में नशे का नाश उनकी प्राथमिकता रहेगी.
इसके अलावा सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो सिरसा का चौतरफा विकास करवाएंगी और क्षेत्र में बड़ी केंद्रीय परियोजनाओं को शुरू करवाने का ठोस प्रयास करेंगी. विपक्ष पर तंज कसते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के लिए कुछ न करने वालों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.