सिरसा: नागरिक संशोधन कानून का विरोध अब हरियाणा में भी पहुंच गया है. दिल्ली और उत्तरप्रदेश के बाद अब सिरसा में भी छात्रों ने नए कानून का विरोध किया.
CAA पर बवाल जारी
सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने नागरिकता संसोधन कानून और दिल्ली के जामिया मिलिया विश्विद्यालय में छात्रों के साथ हुई मारपीट का भी विरोध किया. छात्रों ने हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर नारेबाजी की.
CDLU के छात्रों ने खोला मोर्चा
छात्रों ने ये विरोध प्रदर्शन एसएफआई के बैनर तले किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने जामिया के छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जांच की मांग करते हुए कहा कि इसमें बाहरी शरारती तत्वों का हाथ था और सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
नए कानून को खत्म करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार देश को बांटने की निति पर चल रही है. नागरिकता संशोधन कानून को रद्द कर देना चाहिए. छात्रों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द कानून को खत्म नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं जब देश की जनता सड़कों पर उतर जाएगी.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: CAA के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मार्च, कानून वापस लेने की मांग की
19 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी
इसके साथ ही छात्रों ने जामिया हिंसा की जांच कराने और CAA के खिलाफ 19 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का भी अव्हावन किया. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर में सभी वर्गो के लोग इस प्रदर्शन में हिस्सा लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.