सिरसा: हरियाणा में इन दिनों बीजेपी जेजेपी गठबंधन में दरार को लेकर रोजाना चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गठबंधन को आगे जारी रखने का इशारा किया है. वहीं हरियाणा के सभी 6 निर्दलीय विधायकों की हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात चर्चाओं में है. इस मुद्दे पर अब रानियां से निर्दलीय विधायक और कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला ने भी बिप्लब देब से मुलाकात की है.
रणजीत चौटाला ने दावा किया है कि उनका समर्थन हरियाणा सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के बाद से हम सरकार के साथ हैं. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब 2019 में हरियाणा में बीजेपी को पूर्ण समर्थन नहीं मिला था. उस समय बीजेपी के 40 विधायक थे. 31 विधायक कांग्रेस के थे. जेजेपी के 10 विधायक थे, जबकि 7 विधायक निर्दलीय बने थे. इसके साथ गोपाल कांडा और अभय चौटाला भी विधायक बने थे.
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जब हरियाणा में भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन की जरूरत थी. तब सभी विधायकों ने भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवाई. इसके साथ ही जेजेपी के 10 विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन दिया. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जब हरियाणा में चुनाव का नतीजा आया, उसी दिन सभी निर्दलीय विधायकों ने बिना किसी कंडीशन के भाजपा को समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें- जिस दिन गठबंधन में खटास आई मीडिया वालों को सवाल पूछने का नहीं मिलेगा मौका- डिप्टी सीएम
निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद सरकार के पास 47 विधायक हो गए थे. उसके बाद जेजेपी ने भी अपने 10 विधायकों के समर्थन के बाद विधायकों की संख्या 57 हो गई और उसके बाद विधायक गोपाल कांडा ने भी अपना समर्थन दे दिया. जिसके बाद विधायकों की संख्या 58 हो गई. सरकार के गठन के बाद से हम सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बलराज कुंडू के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब 6 निर्दलीय विधायक सरकार के साथ हैं. गठबंधन टूटे, तो भी सरकार के साथ हैं. अगर गठबंधन जारी रहे तो भी हम सरकार के साथ हैं.