सिरसा: जिले के चौपटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने ही रिश्तेदार से धोखा करने का मामला सामने आया है. नेजियाखेड़ा निवासी संदीप साई ने अपने ही करीबी रिश्तेदार पर बुलेट गाड़ी पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसे अपने नाम कर धोखाधड़ी करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दिए बयानों में संदीप साईं ने बताया कि 2017 में उसने एक बुलेट बाइक खरीदा था. उसके बाद करीब डेढ़ साल पहले उनका हंजीरा निवासी रिश्तेदार राधेश्याम ने निजी काम कहकर बाइक ले गया था. लेकिन तब से बाइक उसने नहीं लौटाया. कई बार बाइक को लेकर बात हुई थी लेकिन वह हर बार बात को टाल मटोल करता रहता था. रिश्तेदारी होने के कारण उसने पहले शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी.
उसके बाद संदीप ने बताया कि जब उसने परिवहन विभाग की वेबसाइट से उसका पता किया तो राधेश्याम ने फर्जी दस्तावेज देकर बाइक अपने नाम करवा लिया था. बाइक को बेचने के लिए संदीप ने आज तक कोई शपथ पत्र नहीं दिया और न ही कोई फार्म पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये भी पढ़े : फतेहाबाद में 7 हजार नशीली गोलियों के साथ नशा तस्कर काबू
जांच अधिकारी ईएसआई राजकुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर राधेश्याम पर केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपी को पकड़कर कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.