ETV Bharat / state

अभय चौटाला के खिलाफ बीजेपी नेता पवन बेनीवाल ने किया मानहानि का केस

इनेलो विधायक अभय चौटाला की ओर से बीजेपी नेता पवन बेनीवाल पर कई बार नशे में संलिप्त होने के आरोप लगाए हैं. इस पर बीजेपी नेता पवन बेनीवाल ने अभय चौटाला पर मानहानि का केस किया है. पवन बेनीवाल का कहना है कि अभय चौटाला ने सबूत नहीं दिए तो उनके घर के बाहर धरना दूंगा.

bjp leader pawan beniwal
bjp leader pawan beniwal
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:17 PM IST

सिरसा: बीजेपी नेता और हरियाणा बीज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन पवन बेनीवाल ने अभय सिंह चौटाला पर मानहानि का दावा किया है. विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा के पटल पर पवन बेनीवाल पर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी का आरोप लगाया था. पवन बैनीवाल ने अपने वकील वीरेंद्र गगनेजा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला ने व्यक्तिगत रूप से उन पर यह लांछन लगाया है.

अभय चौटाला से मांगे सबूत

उन्होंने अभय सिंह चौटाला से सवाल किया कि अगर उनके पास कोई सबूत हो तो सामने लाएं. पहले भी अभय सिंह चौटाला आरोप लगाते आए हैं और आज फिर विधानसभा में उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाया हैं. ये लड़ाई अब अंतिम न्याय मिलने तक जारी रहेगी. अभय चौटाला ने सबूत न दिए तो मैं उनके घर के बाहर धरना दुंगा.

अभय चौटाला के खिलाफ बीजेपी नेता पवन बेनीवाल ने किया मानहानि का केस
प्रेस को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि बार-बार बीजेपी नेताओं पर अनाप-शनाप आरोप लगाते रहते हैं. अभय चौटाला अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. कभी चौ. देवीलाल की पार्टी को 85 सीटें मिली थीं लोकिन आज इनेलो एक सीट पर सिमट कर रह गयी है. इसलिए बौखलाहट में अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं.

अभय चौटाला के बेनीवाल पर आरोप

उन्होंने कहा कि अभय सिंह अपने पद की गरिमा को भूल चुके हैं. वे चौटाला के खिलाफ मानहानि के दावे के साथ-साथ सड़कों पर उतरेंगे. उनके आवास पर धरना देकर उनसे जवाब मांगा जाएगा. इनेलो विधायक अभय चौटाला विधानसभा के पटल पर और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी. साथ ही आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान अभय सिंह चौटाला द्वारा वीडियो बनाकर भी मुझ पर आरोप लगाए थे.

नशे के खिलाफ सख्त सरकार

नशे को लेकर बीजेपी सरकार और पुलिस प्रशासन गंभीर है और लगातार नशा तस्करी अभियान के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल बहुत लोग पकड़े हैं. लेकिन मेरे और मेरे परिवार पर अभी तक कोई केस नहीं हुआ है.

ये भी पढ़िए: 10वीं 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन उतरा सड़कों पर

नोटिस के बाद मानहानि का केस

पवन बेनीवाल के वकील वीरेंद्र गगनेजा ने बताया कि उनके क्लाइंट पवन बैनीवाल की और से 1 फरवरी 2020 को ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला को नोटिस भेजा गया था और नोटिस के माध्यम से ये पूछा गया था कि किन तथ्यों के आधार पर आपने ये लांछन लगाए हैं 28 फरवरी तक जवाब ना मिलने पर उनके खिलाफ अदालत में मानहानि का दावा किया गया है.

सिरसा: बीजेपी नेता और हरियाणा बीज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन पवन बेनीवाल ने अभय सिंह चौटाला पर मानहानि का दावा किया है. विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा के पटल पर पवन बेनीवाल पर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी का आरोप लगाया था. पवन बैनीवाल ने अपने वकील वीरेंद्र गगनेजा के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला ने व्यक्तिगत रूप से उन पर यह लांछन लगाया है.

अभय चौटाला से मांगे सबूत

उन्होंने अभय सिंह चौटाला से सवाल किया कि अगर उनके पास कोई सबूत हो तो सामने लाएं. पहले भी अभय सिंह चौटाला आरोप लगाते आए हैं और आज फिर विधानसभा में उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाया हैं. ये लड़ाई अब अंतिम न्याय मिलने तक जारी रहेगी. अभय चौटाला ने सबूत न दिए तो मैं उनके घर के बाहर धरना दुंगा.

अभय चौटाला के खिलाफ बीजेपी नेता पवन बेनीवाल ने किया मानहानि का केस
प्रेस को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि बार-बार बीजेपी नेताओं पर अनाप-शनाप आरोप लगाते रहते हैं. अभय चौटाला अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. कभी चौ. देवीलाल की पार्टी को 85 सीटें मिली थीं लोकिन आज इनेलो एक सीट पर सिमट कर रह गयी है. इसलिए बौखलाहट में अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं.

अभय चौटाला के बेनीवाल पर आरोप

उन्होंने कहा कि अभय सिंह अपने पद की गरिमा को भूल चुके हैं. वे चौटाला के खिलाफ मानहानि के दावे के साथ-साथ सड़कों पर उतरेंगे. उनके आवास पर धरना देकर उनसे जवाब मांगा जाएगा. इनेलो विधायक अभय चौटाला विधानसभा के पटल पर और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी. साथ ही आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान अभय सिंह चौटाला द्वारा वीडियो बनाकर भी मुझ पर आरोप लगाए थे.

नशे के खिलाफ सख्त सरकार

नशे को लेकर बीजेपी सरकार और पुलिस प्रशासन गंभीर है और लगातार नशा तस्करी अभियान के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल बहुत लोग पकड़े हैं. लेकिन मेरे और मेरे परिवार पर अभी तक कोई केस नहीं हुआ है.

ये भी पढ़िए: 10वीं 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन उतरा सड़कों पर

नोटिस के बाद मानहानि का केस

पवन बेनीवाल के वकील वीरेंद्र गगनेजा ने बताया कि उनके क्लाइंट पवन बैनीवाल की और से 1 फरवरी 2020 को ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला को नोटिस भेजा गया था और नोटिस के माध्यम से ये पूछा गया था कि किन तथ्यों के आधार पर आपने ये लांछन लगाए हैं 28 फरवरी तक जवाब ना मिलने पर उनके खिलाफ अदालत में मानहानि का दावा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.