सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by poll) को लेकर भाजपा द्वारा सोमवार को नारे का विमोचन किया है, नारा है 'जोर जुल्म की टक्कर में विकास हमारा नारा है'. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा नारे का विमोचन किया गया. सुभाष बराला ने इस मौके पर कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव जो हो रहा है उसकी जरूरत नहीं थी. वहां के विधायक द्वारा तीन कृषि कानूनों का विरोध किया गया.
अभय चौटाला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा तीन कृषि कानून के विरोध में दिया था, लेकिन जब उपचुनाव की घोषणा हुई तो वह फिर से चुनावी मैदान में कूद गए और अब पॉलीटिकल ड्रामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वह चुनाव में किस मुंह से वोट मांगने का काम करेंगे. अभय चौटाला अपनी बात से पीछे हट रहे हैं. साथ ही ओम प्रकाश चौटाला पर तंज कसते हुए बराला ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ने भी इस्तीफा दिया था और अब उनके बेटे अभय चौटाला ने भी इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद से गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज?
उन्होंने कहा कि इस्तीफा देना राजनीतिक स्टंट था जो कि अब उन्हीं के ऊपर उल्टा गिरेगा. ऐलनाबाद की जनता ने मन बना लिया है और उपचुनाव इनेलो के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. 2005 के बाद से सत्ताधारी दल का विधायक चुनकर विधानसभा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि इस अवसर को हाथ से न जाने दें. ऐलनाबाद की जनता राजनीतिक मामले से जागरूक है. ऐलनाबाद की जनता अब अभय चौटाला से हिसाब मांगने को तैयार है.
चुनाव प्रचार के दौरान किसानों दे द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में दो राजनीतिक दल प्रचार में बाधा डालने का काम कर रहे हैं. किसानों ने बरोदा उपचुनाव में भी बात सभ्य तरीके से कही अब भी किसान सभ्य तरीके से कर रहे हैं. जो किसान संगठनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं वह राजनीति दल हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के कार्यक्रम में किसानों का हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा