सिरसा: ऑनलाइन ट्रांसफर में खामियों को दूर किए बिना ही बिजली विभाग में किए तबादलों के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश के सभी बिजली कार्यालयों में 1 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया. जिसके तहत अर्बन सब डिवीज़न में 1 घण्टे का विरोध प्रदर्शन किया.
बिजली कर्मचारी सतिंदर मोंगा ने बताया कि बिजली विभाग में जो ट्रांसफर पॉलिसी बनाई गई है. उसका उद्देश्य सभी कार्यालयों में स्टाफ का सामान वितरण लिखा गया है. इसको लागू करने की जो प्रक्रिया अपनाई गई है, उसमें काफी खामियां हैं.
'मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा प्रदर्शन'
जैसे- जिन कार्यालयों में लिपिक स्टाफ नहीं है. वहां की सीटों को ब्लॉक कर दिया गया है. जिसके चलते पॉलिसी के उद्देश्य के विपरीत भविष्य में कार्यालयों में स्टाफ के सामान वितरण की संभावना समाप्त कर दी हैं. जिसके चलते कर्मचारियों को परेशानी हो रही है.
इसके साथ जिन कार्यालयों में स्टाफ की कमी है. वहां के उपभोक्ताओं को सेवा उपलब्ध होने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. कर्मचारियों ने बताया जब तक टांसफर पॉलिसी की खामियों को दूर करके कर्मचारी की आशंकाओं को दूर नहीं किया जाएगा, तब तक यूनियन हर स्तर पर इसका पुर जोर विरोध करेगी.