सिरसा: निजी स्कूल की विभिन्न टीमों ने शहर के व्यापारी वर्ग के साथ-साथ अन्य लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया. स्कूल के शिक्षक-गैर शिक्षक स्टाफ ने जन-जन में कोरोना से बचाव के संबंध में पोस्टर बांटे गए.
दिनेश ने बताया कि स्कूल प्रशासन के निर्देशानुसार ये जागरूकता अभियान चलाया गया. सिरसा के व्यापारी समाज व अन्य लोगों से शासन-प्रशासन का सहयोग करने और सावधानी बरतने की अपील की गई है.
हरियाणा के 7 जिले लॉकडाउन
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के 7 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला को लॉकडाउन किया गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आवश्यक सेवाएं हरियाणा में निरंतर बनाकर रखी जाएंगी. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा, बिजली सेवा, पानी की सेवा, सब्जियों की दुकानें निरंतर अपनी सेवाएं देंगी. सीएम ने कहा कि सामान्य किराने की दुकानें भी खुलेंगी.
ये भी पढ़ें- आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा