सिरसा: लोकसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर है. जहां एक ओर सभी पार्टियां चुनावी रण फतह करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ मतदाताओं को जागरुक करने के लिए तरह-तरह की पहल की जा रही है. इसी कड़ी में वोटर्स से अपील की जा रही है कि 12 मई को अपना वोट दें और अपने मताधिकार का प्रयोग करे. वहीं जिले के बाल भवन में वोटर्स को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाया गया है.
सभी अपने मत का करें इस्तेमाल
इस अभियान के बारे में बताते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोकतंत्र के इस पर्व में कोई छूट जाए. सभी अपने मत, अपने अधिकार का इस्तेमाल करें. वहीं उन्होंने बताया कि वोटर्स को नुक्कड़ नाटक सहित कई माध्यमों के जरिए वोटिंग के लिए जागरुक किया जा रहा है. मनदीप कौर ने उम्मीद जताई है कि इस अभियान से वोटर्स में जागरुकता जरूर आएगी.