सिरसा: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर अब नई सियासी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. पिछले करीब ढाई सालों से तंवर फ्रीलान्स राजनीति कर रहे थे, जिसके बाद अब तंवर नई पार्टी का ऐलान करने जा रहे हैं.
दरअसल, अशोक तंवर 25 फरवरी को प्रेस वार्ता कर नई पार्टी के नाम की घोषणा कर सकते हैं. इस दौरान तंवर 25 से ज्यादा शहरों में वेबीनार के जरिए अपने समर्थकों के साथ जुड़ेंगे और पार्टी के नाम की भी घोषणा करेंगे. दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
जानें अशोक तंवर के बारे में-
बता दें कि अशोक तंवर ने विद्यार्थी जीवन में ही सियासत में दस्तक दी थी. पहले वो नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के सचिव और बाद में अध्यक्ष रहे. वो करीब 5 वर्ष तक युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. साल 2009 के संसदीय चुनाव में उन्होंने सिरसा से इनेलो के डॉ. सीताराम को करीब 35001 वोटों से हराया. इसके बाद वो 2014 के संसदीय चुनाव में सिरसा सीट से इनेलो के चरणजीत सिंह रोड़ी से हार गए. 2019 के संसदीय चुनाव में बीजेपी उमीदवार सुनीता दुग्गल ने उन्हें हराया था.
ये भी पढ़िए: नई पार्टी बना सकते हैं अशोक तंवर, कहा- हरियाणा में नए विकल्प की जरूरत
तंवर को 2014 के संसदीय चुनाव से कुछ समय पहले फरवरी 2014 में प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद से उनकी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कोल्ड वॉर जारी थी. दिल्ली में तंवर के साथ मारपीट तक हुई. कांग्रेस में उनके प्रदेशाध्यक्ष रहते गुटबाजी चरम पर नजर आई. बाद में विधानसभा चुनाव से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कद बढ़ा दिया गया और इस बीच तंवर ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया.