सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है. सरकार द्वारा साल 2018 में उनकी मानी मांगें अभी तक पूरी नही की है. इसी बात को लेकर वे धरने प्रदर्शन कर रही हैं. आंगनवाड़ी वर्करों का 24 और 25 फरवरी दो दिन का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के बाहर दिन और रात का घेराव करना है. उसी को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों ने सिरसा के सभी बाजारों की दुकानो में जाकर सभी से आर्थिक सहायता मांगी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आंगनवाड़ी वर्कर की जिला प्रधान शकुंतला जांगलान ने बताया की साल 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्करों का मानदेय 1500 व हेल्परों का मानदेय 750 रूपये बढ़ाया था जोकि अब तक लागू नहीं किया गया है. जिसको लेकर हम करीब पिछले 81 दिनों से धरने पर बैठे हैं. उन्होंने बताया की शीर्ष कमेटी द्वारा 24 और 25 फरवरी दो दिन तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव करने के आह्वान किया गया है. इस वजह से हम सिरसा के सभी बाजारों में प्रत्येक दुकानदार से आर्थिक सहायता मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिसार के किसान बोले- पिछले बजट सत्र में किसानों को किए गए वायदों पर खरी नहीं उतरी सरकार
उन्होंने बताया सरकार द्वारा उनका मानदेय भी नहीं दिया जा रहा जिस कारण आर्थिक तंगी के चलते घर चला पाने में भी असमर्थ हो गई हैं. इसलिए आज बाजारों में जाकर लोगों से आर्थिक मदद मांग रही हैं. यूनियन की जिला सचिव प्रोमिला रानी ने बताया की जो लोग बीजेपी से हैं वो हमारी मदद नही कर रहे लेकिन जो लोग बीजेपी के खिलाफ हैं वो लोग हमारी मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया की जिस व्यक्ति की जितनी क्षमता है वह उतनी ही आर्थिक सहायता हमें कर रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP