सिरसा: जिले के एक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगे हैं. होटल के मैनेजर का आरोप है कि उनके होटल में रूम लेने पहुंचे पुलिसकर्मी से जब आईडी कार्ड मांगा गया तो इस पर पुलिस कर्मी भड़क गया. मैनेजर का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट भी की.
ID कार्ड मांगा तो दिखाया वर्दी का रौब !
पीड़ित मैनेजर ने बताया कि वो रात के वक्त होटल में काम कर रहा था. इस दौरान जय भगवान नाम का पुलिसकर्मी बिना वर्दी के होटल पर आए. इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी के साथ एक महिला भी थी. आरोप है कि पुलिसकर्मी से जब मैनेजर ने दोनों के आईडी कार्ड मांगे तो इसपर आरोपी पुलिस कर्मी भड़क गया. जिसके बाद आरोपी पुलिस कर्मी ने मैनेजर को वर्दी का रौब दिखाया.
पुलिस कर्मी पर मैनेजर के साथ मारपीट का आरोप
पीड़ित मैनेजर ने बताया कि वो जब नहीं माना और दोनों के आई.डी कार्ड दिखाने पर अड़ा रहा. तो गुस्से में आकर आरोपी पुलिस कर्मी ने उसके साथ मारपीट की. यही नहीं आरोपी पुलिस कर्मी ने उसे होटल के कागज भी दिखाने को कहे.
डीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जब इस बारे में डीएसपी आर्यन चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास शिकायत आई है. मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.