सिरसा: जिले में सीटू एवं सर्वकर्मचारी संघ से संबंधित कर्मचारियों ने रविवार को नागरिक अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन, मार्केट कमेटी फायर ब्रिगेड कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया.
प्रदर्शन में जिलेभर के अलग-अलग ब्लॉकों से पहुंचे कर्मचारियों ने धरने को समर्थन दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों की छंटनी ना की जाए. हटाए गए पीटीआई टीचर्स को पुन: बहाल किया जाए. सभी विभागों में ठेका प्रथा समाप्त कर कर्मचारियों को पे रोल पर लिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदन लाल खोथ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को हटाने के बजाए उन्हें होमगार्ड में मर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रस्वावित नीति के तहत ठेके पर लगे कर्मचारियों को हटाया जाएगा और पुन: ठेके पर नई भर्तियां की जाएंगी.
ये भी पढ़िए: अनलॉक-1ः जानें हरियाणा में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, गुरुग्राम-फरीदाबाद छूट से बाहर
इस प्रस्तावित योजना के तहत ठेकेदार मनमानी करेगा और अपने चहेतों को भर्ती करेगा, जिससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इस नीति को रद्द किय जाए और सभी विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों को पेरोल पर लिया जाए. उन्होंने कहा कि ठेके पर लगे अगर किसी भी कर्मचारी को हटाया गया तो सर्वकर्मचारी संघ बर्दाश्त नहीं करेगा और आंदोलन तेज किया जाएगा.