चंडीगढ़/जींद:हरियाणा में हर दिन ठंड में इजाफा हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने भी साफ कर दिया है कि प्रदेशवासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने वाली है. प्रदेश में कोहरे के साथ कोल्ड वेव का डबल अटैक होने वाला है. इसका असर खासकर प्रदेश के 7 जिलों में पड़ेगा. मौसम विभाग ने 7 जिलों में घने कोहरे के साथ ही कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत और सोनीपत है.
और बढ़ेगी ठंड: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान सिरसा में 18.7 दर्ज किया गया. जबकि नारनौल में सबसे कम 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानों तो आने वाले दिनों में धुंध रहेगी. पहाड़ी हवाओं में धुंध के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.मौसम वैज्ञानिक डॉ राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर के चलते आकाश में बादल छाए रहेंगे. रात के तापमान में भी गिरावट आएगी. इसके चलते ठंड और बढ़ेगी. ठंड के साथ धुंध का असर भी देखने को मिलेगा.
11 और 12 जनवरी को होगी बारिश: मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने बताया, " हरियाणा में 10 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इस बीच उत्तरी और उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय धुंध देखने को मिल सकता है. इस दौरान वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के आंशिक प्रभाव के कारण 10 जनवरी से हवा का रूख बदलेगा. उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से 11 और 12 जनवरी को मौसम में बदलाव आएगा. राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि 13 जनवरी से मौसम आमतौर पर खुश्क और सर्द रहेगा."
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 07-01-2025 pic.twitter.com/3F8zdGLspx
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 7, 2025
बदलते मौसम में फसल की देखभाल: मौसम में बदलाव और बढ़ते ठंड के बीच कई क्षेत्रों में धूप न निकलने से फसलों में पीलापन देखने को मिल रहा है. ऐसे में किसानों को फसलों के उपचार के लिए कृषि विशेषज्ञों से संपर्क करना चाहिए.पिछले सप्ताह भी बारिश के साथ ओलावृष्टि का असर किसानों की फसल पर पड़ा था. किसानों को इससे भारी नुकसान भी हुआ था. इसलिए किसानों को बदलते मौसम के साथ फसलों की देखभाल खास तौर पर करना चाहिए.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 07-01-2025 pic.twitter.com/ESVCjrJLix
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 7, 2025
कई शहरों का एक्यूआई खराब: बढ़ते ठंड और बदलते मौसम के बीच प्रदेश का एक्यूआई भी बेहद खराब दर्ज किया जा रहा है. बुधवार सुबह के एक्यूआई पर अगर हम गौर करें को चंडीगढ़ में 303, गुरुग्राम में 229, पंचकूला में 277, रोहतक में 204, चरखी दादरी में 165 और फरीदाबाद में 199 AQI दर्ज किया गया. इस बीच आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण लोग बाहर निकलना कम कर दिए हैं. साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, जानें आज के मौसम का हाल