सिरसा: देशभर में पेट्रोल और डीजल के लागातर दाम बढ़ने से जहां आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है. देश में बढ़ रहे तेल के दाम पर जेजेपी संयोजक अजय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है.
हरियाणा सरकार के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी के संरक्षक अजय चौटाला ने सरकार से महामारी के दौरान किसान और आम लोगों पर तेल के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त बोझ ना डाले जाने की मांग की. अजय चौटाला ने कहा कि इस वक्त सरकार को लोगों को राहत देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह के दाम कच्चे तेल के हैं, उसकी हिसाब से देश में भी पेट्रोल और डीजल के दाम होने चाहिए.
ये भी पढ़िए: घटते-बढ़ते रहते हैं तेल के दाम, कोरोना काल में सरकार का साथ दे जनता- परिवहन मंत्री
आपको बता दें कि देश में पिछले 3 हफ्ते से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग एक समान हो चुके हैं जिसके कारण आम लोगों में गुस्सा है. बीते 23 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई, वहीं पेट्रोल की कीमत भी 21 बार बढ़ी है. हालांकि तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई बै, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है. अमेरिका मे कच्चे तेल के भंडार में गिरावट आने की रिपोर्ट के बाद कीमतों में तेजी देखी जा रही है.