सिरसा: बरनाला रोड स्थित कोर्ट परिसर में महिला पुलिसकर्मी द्वारा वकील के साथ की गई बदतमीजी व मारपीट के रोष स्वरूप वकीलों ने वर्क संस्पेड (advocates work suspended in sirsa) कर दिया. इससे कोर्ट में अलग-अलग केसों के लिए आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सेशन कोर्ट में वकील ठाकुर जांगड़ा किसी मामले में पैरवी के लिए गया था. इस दौरान मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी गुरमीत कौर ने वकील के साथ बदतमीजी की.
आरोप है कि वकील का काॅलर पकड़ा गया और थप्पड़ भी मारा गया. इसी के विरोध में वकीलों ने बार रूम में बैठक की और इसके बाद नो-वर्क डे घोषित कर दिया गया. वकीलों ने महिला पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, भर्ती घोटालों को लेकर हंगामा होने के आसार
एडवोकेट प्रयाग राज ने बताया कि सेशन कोर्ट में पैरवी के लिए गए वकील ठाकुर जांगड़ा के साथ पुलिसकर्मी ने बदतमीजी की है, थप्पड़ भी मारा गया है. वे मांग करते हैं कि इस मामले में सेशन जज स्वयं संज्ञान लेते हुए महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. वकील से दुर्व्यवहार के चलते आज बार ने नो-वर्क डे रखा है.
हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app