सिरसा: बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को अपने कहे के मुताबिक अब अपने हलके में नहीं जाना चाहिए ,बल्कि आने वाले अगले चुनावों के लिए किसी और हलके की तलाश कर लेनी चाहिए. यह बात रविवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने जिला परिषद चुनावों में इनेलो उम्मीदवारों की जीत के बाद प्रेस से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह चौटाला ने अपने उम्मीदवार को जितवाने के लिए खूब प्रचार किया, लेकिन उनका कोई सिंगल उम्मीदवार भी नहीं जीत पाया और यदि खारिया गांव के राजकुमार की जगह उनका बेटा गगनदीप चुनाव लड़ता तो स्थिति और भी अलग होती और उनका बेटा कर्ण चौटाला कम से कम 2500 वोटों से लीड करता. (Abhay Singh Chautala on Ranjit Singh Chautala)
अभय चौटाला ने कहा कि एक और जहां बीजेपी के सभी उम्मीवार भी इस जिला परिषद के चुनावों में हारे हैं. वहीं, जेजेपी के उम्मीदवारों की तो जमानत भी नहीं बची. इनेलो नेता ने कहा कि जनता ने बीजेपी और जेजेपी को आइना दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने अपनी पीठ थपथपाई थी, लेकिन वो चुनाव भजन लाल के परिवार और आदमपुर की जनता का चुनाव था जिसमें जीत भजन लाल के परिवार की हुई. लेकिन अब जिला परिषद के जिस तरह से परिणाम आये हैं वो हरियाणा की राजनीति का रोडमैप तय करेंगे. (Zilla Parishad election results in haryana)
उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में इनेलो उम्मीदवारों को जीत मिलेगी और हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी. वहीं आम आदमी पार्टी के सिरसा जिला परिषद में जीत कर आये उम्मीदवारों पर उन्होंने कहा कि वे लोग उनके सम्पर्क में हैं और जिला परिषद सिरसा का चेयरमैन इनेलो का ही बनेगा. गौरतलब है कि जिला परिषद सिरसा के 24 वार्ड में से अभी इनेलो के 10 उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाए हैं, जबकि चेयरमैन बनाने के लिए 13 का आंकड़ा जरूरी है. (Abhay Singh Chautala on Zilla Parishad election)
ये भी पढ़ें: पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के भाग्य का फैसला आज, सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग