ETV Bharat / state

इनेलो समर्थित सरपंचों को अभय चौटाला का मंत्र, रूठे कार्यकर्ताओं को मनाएं व गांवों का विकास करें - Abhay Chautala Meeting with Sarpanch

इनेलो पार्टी के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला ने पार्टी समर्थित सरपंचों (Abhay Chautala Meeting with Sarpanch) को बधाई दी और उनसे लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने को कहा. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में सिरसा जिले में सबसे ज्यादा इनेलो समर्थित सरपंच विजयी हुए हैं.

Abhay Singh Chautala gave the mantra of victory in Lok Sabha elections
अभय सिंह चौटाला ने दिया जीत का मंत्र, रूठे कार्यकर्ताओं को मनाएं व गांवों का विकास करें सरपंच
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:09 PM IST

सिरसा: इनेलो पार्टी सिरसा जिले की पंचायत चुनावों के नतीजों से उत्साहित है. पार्टी के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने कहा कि पंचायत और जल्द होने वाले जिला परिषद चुनावों के नतीजों का असर लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने इनेलो समर्थित सरपंचों को बधाई दी.उनसे गांव के विकास के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा. एमएलए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब डेढ़ वर्ष का ही समय बचा है. इनेलो लोकसभा चुनाव बड़ी मजबूती से लड़ेगी.

इनेलो समर्थित सरपंच आज इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के निवास पर पहुंचे थे. यहां पर अभय सिंह चौटाला ने सभी सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि सिरसा जिले में सबसे ज्यादा इनेलो समर्थित सरपंचों की जीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद चुनाव के नतीजे भी इसी के अनुरुप ही आऐंगे. उन्होंने इनेलो के 24 में से 20 प्रत्याशियों के चुनाव जीतने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन चुनावों में भाजपा के सिंबल पर लड़े नौ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.

जनता का बीजेपी से मोह भंग हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला परिषद चुनाव के नतीजे भी इसी के अनुरुप ही आऐंगे. जिला परिषद चुनाव में इनेलो के 24 में से 20 प्रत्याशियों के ​जीतने का दावा किया. अभय चौटाला ने नवनिर्वाचित सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नाराज कार्यकर्ताओं को मनाकर पार्टी से जोड़े ताकि पार्टी मजबूत हो सके. पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाला और सबसे युवा सरपंच भी उनकी पार्टी का है. उनकी पार्टी की महिला सरपंच को हराने के लिए सरकार और उनके मंत्री ने पूरा जोर लगाया था लेकिन बावजूद इसके वो महिला भी सरपंच पद पर चुनाव जीत कर आई है. पंचायत चुनावों ने साफ संकेत दे दिया है कि बीजेपी से जनता का मोह भंग हो रहा है वहीं जजपा प्रदेश में फेल साबित हो चुकी है.

पढ़ें: अभय सिंह चौटाला बोले-भाजपा ने प्रदेश में ‘विकास’ नहीं ‘विनाश’ किया है

सिरसा: इनेलो पार्टी सिरसा जिले की पंचायत चुनावों के नतीजों से उत्साहित है. पार्टी के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने कहा कि पंचायत और जल्द होने वाले जिला परिषद चुनावों के नतीजों का असर लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने इनेलो समर्थित सरपंचों को बधाई दी.उनसे गांव के विकास के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा. एमएलए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब डेढ़ वर्ष का ही समय बचा है. इनेलो लोकसभा चुनाव बड़ी मजबूती से लड़ेगी.

इनेलो समर्थित सरपंच आज इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के निवास पर पहुंचे थे. यहां पर अभय सिंह चौटाला ने सभी सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि सिरसा जिले में सबसे ज्यादा इनेलो समर्थित सरपंचों की जीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद चुनाव के नतीजे भी इसी के अनुरुप ही आऐंगे. उन्होंने इनेलो के 24 में से 20 प्रत्याशियों के चुनाव जीतने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन चुनावों में भाजपा के सिंबल पर लड़े नौ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.

जनता का बीजेपी से मोह भंग हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला परिषद चुनाव के नतीजे भी इसी के अनुरुप ही आऐंगे. जिला परिषद चुनाव में इनेलो के 24 में से 20 प्रत्याशियों के ​जीतने का दावा किया. अभय चौटाला ने नवनिर्वाचित सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नाराज कार्यकर्ताओं को मनाकर पार्टी से जोड़े ताकि पार्टी मजबूत हो सके. पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाला और सबसे युवा सरपंच भी उनकी पार्टी का है. उनकी पार्टी की महिला सरपंच को हराने के लिए सरकार और उनके मंत्री ने पूरा जोर लगाया था लेकिन बावजूद इसके वो महिला भी सरपंच पद पर चुनाव जीत कर आई है. पंचायत चुनावों ने साफ संकेत दे दिया है कि बीजेपी से जनता का मोह भंग हो रहा है वहीं जजपा प्रदेश में फेल साबित हो चुकी है.

पढ़ें: अभय सिंह चौटाला बोले-भाजपा ने प्रदेश में ‘विकास’ नहीं ‘विनाश’ किया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.