सिरसा: इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक लेने विधायक अभय चौटाला सिरसा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भी आड़े हाथों लिया.
अभय चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन में सरकार ने जनता को 80 दिनों तक घरों में रहने को मजबूर किया. इस दौरान लोगों ने तो अपनी जिम्मेदारी निभाई, लेकिन सरकार ने अपनी एक भी जिम्मेदारी नहीं निभाई. उन्होंने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के किसी भी गांव में सरकार की तरफ से गरीबों को राशन नहीं दिया गया. अभय चौटाला ने कहा कि सरकार की बजाय लोगों ने व्यक्तिगत रूप से या सामाजिक संस्थाओं ने राशन वितरित कर अपनी अहम भूमिका निभाई.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने अपने भतीजे और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी आरोपों की झड़ी लगाई. उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए दुष्यंत चौटाला ने चौधरी देवीलाल की नीतियों को भी गिरवी रख दिया. उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने सरकार में शामिल होने के बाद भी जनता से किया एक भी वादा नहीं निभाया.
इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम पर लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब माफिया खड़ा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने शराब की आड़ में भ्रष्टाचार किया और पूरे प्रदेश में माफिया खड़ा कर दिया. अभय चौटाला ने कहा कि जिन लोगों का खून उबाला मार रहा था, अब इनेलो के बढ़ते जनाधार से ठंडा पड़ने लगा है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: आरोपी सस्पेंड इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने लिखित में दिया जवाब
वहीं बरोदा उपचुनाव पर अभय चौटाला ने कहा कि उपचुनाव में इनेलो अपनी ताकत दिखाएगी और जीत हासिल करेगी. अभय चौटाला ने दावा किया कि 3 जुलाई से शुरू हुए उनके जिला स्तरीय बैठकों में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला है और हर जिला स्तर पर दूसरी पार्टियां छोड़ कर भारी संख्यां में लोगों ने इनेलो में अपनी आस्था जताई है.