सिरसा- हरियाणा पंचायत चुनाव (district council election result in sirsa) में मतगणना संपन्न हो गई है. खास बात यह रही कि रानियां की वार्ड नंबर 6 सिरसा जिला (Zip election in sirsa) की सबसे हॉट सीट थी लेकिन इस सीट से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने जीत हासिल की है. कर्ण चौटाला ने कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के नजदीकी राजकुमार को 600 से ज्यादा वोटों से पराजित किया है.
सिरसा जिला परिषद (Zip election in sirsa) चुनावों में सबसे हॉट वार्ड नंबर 6 में इनेलो के कर्ण चौटाला ने जीत हासिल की है. ये जीत उन्होंने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के उम्मीदवार राजकुमार को 625 वोटों से हरा कर हासिल की. हालांकि पहले बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने अपने बेटे गगनदीप को वार्ड नंबर 6 से मैदान में उतारा था लेकिन उनका नॉमिनेशन रद्द होने के चलते उन्होंने राजकुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.
बता दें कि अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने रणजीत चौटाला के उम्मीदवार को मात दे दी. हालांकि अभी तक जिला परिषद सिरसा में चुनावी नतीजों में 12 उम्मीदवार इनेलो के जीते हैं जबकि चेयरमैन बनाने के लिए 13 का आंकड़ा जरूरी है.
ये भी पढ़ें- हार कर भी 'जीता' सरपंच प्रत्याशी: मात्र एक वोट से हारने के बाद ग्रामीणों ने दिए 11 लाख, जमीन और गाड़ी
सिरसा जिला परिषद चुनाव में जीत (karan chautala won zip election in sirsa) के बाद कर्ण चौटाला ने कहा कि जिला परिषद के 24 वार्डों में से 12 वार्डो में इनेलो जीत हासिल कर चुकी है और अब जिला परिषद में उनका ही चेयरमैन बनेगा. उन्होंने कहा कि जनता ने उनमे विश्वास जताया है और उन्हें मौका दिया है इसलिए वो भी बिना भेदभाव के सबका विकास करेंगे.