सिरसा: इनेलो नेता और एलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों की पेमेंट नहीं मिलने के मुद्दे पर अभय चौटाला ने मंगलवार को सिरसा लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया. इस धरने में इनेलो के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे.
'सिर्फ दस प्रतिशत भुगतान हुआ'
इस दौरान अभय चौटाला ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. अभय चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के भुगतान के गलत आंकड़े पेश कर किसानों के भुगतान का दावा कर रही है जबकि अभी तक किसानों को केवल दस प्रतिशत ही भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक धरने के बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर किसानों को शीघ्र भुगतान की मांग की गई है.
अभय चौटाला ने आगे कहा कि सरकार द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर 800 करोड़ रुपये इकट्ठा किये जा रहे हैं. इस लूट की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को नए-नए फरमान जारी कर रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब हो सकता है कि मुख्यमंत्री द्वारा ये फरमान जारी कर दिया जाए कि किसान अपने खेतों में नहीं जा सकते.
'बकाया पेमेंट नहीं किया तो करेंगे बड़ा आंदोलन'
अभय चौटाला ने कहा कि अगर सरकार द्वारा किसानों का बकाया भुगतान जल्द उनके खातों में नहीं दिया गया तो इनेलो आगे भी किसानों के समर्थन में बड़ा आंदोलन शुरू कर सकती है और किसानों के साथ किसी भी प्रकार की लूट नहीं होने दी जाएगी.
'शराब घोटाले की जांच सीबीआई से हो'
अभय चौटाला ने प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर गठित एसआईटी पर भी सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में हुए इस शराब के घोटाले की भी जांच सीबीआई से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस वक्त शराब माफिया पूरे हरियाणा में हावी हैं और बिना सरकार की जानकारी के कभी भी घोटाले नहीं होते बल्कि सरकार ही घोटाला करवाती है.
उन्होंने सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि कोरोना की आड़ में हरियाणा प्रदेश में बहुत बड़ा माफिया खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर हरियाणा में इस तरह के माफियों को पनपने नहीं देंगे और किसानों के हक की लड़ाई को लड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में अचानक क्यूं फूटा 'कोरोना बम', ये हैं पांच बड़ी वजह